एटा. उत्तर प्रदेश के एटा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां वोटबैंक के साथ जुड़ी हैं, जातिवाद के साथ काम कर रही हैं. कोई जिन्ना के नाम पर जीता है तो कोई परिवारवाद के नाम पर पार्टी खड़ी करता है लेकिन भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास करने वाली पार्टी है. जब हमष्ट्रीय गन्ने की बात करते हैं तो उनके मुंह से जिन्ना निकलता है. मुझे और देश को उन लोगों से खतरा दिखता है जो कुर्सी और वोट के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल जिन्होंने 567 राज्यों को एकत्र करके भारत देश बनाया, उनके मुंह से पटेल का नाम नहीं जिन्ना का जिन्न निकलता है. जेपी नड्डा ने कहा कि यूपी में कभी यूरिया के लिए गोली और लाठियां चलती थी. मोदी जी ने यूरिया को नीम कोटेट करके उसकी कालाबाजारी बंद करा दी, जिसके चलते अब किसानों को आसानी से यूरिया उपलब्ध हो रही है. बहुत लोगों ने किसान और किसान नेता होने का दावा किया लेकिन किसानों का भला किसी ने नहीं किया. किसानों का भला अगर किसी ने किया तो वो मोदी सरकार ने किया. बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के रा अध्यक्ष ने कहा कि आज जो लोग मेरे सामने बूथ अध्यक्ष के रूप में खड़े हैं, वो कल को प्रदेश का नेतृत्व करने की भी ताकत रखेंगे और एक न एक दिन वो लोग भी यहां बैठेंगे। ये सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में संभव है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu