कोरोना की त्रासदी पर कारगर उपायों में भले ही वैक्सीनेशन को उपयुक्त माना जा रहा हो, लेकिन सरकार से वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण कई बार अभियान पर ब्रेक लगा. लंबे समय बाद पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होने के कारण बुधवार को वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनने का दावा मनपा की ओर से किया गया. बुधवार को जहां सरकारी केंद्रों पर कुल 33,470 लोगों को टीका लगाया गया, वहीं निजी केंद्रों पर 3,114 लोगों को मिलाकर कुल 36,584 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. बुधवार को मनपा, सरकारी और अन्य निजी केंद्रों पर सभी वर्ग में टीकाकरण किया गया था. प्रत्येक केंद्रों पर लंबी कतार भी लगी हुई थी. जिसकी वजह से इतनी भारी संख्या में वैक्सीनेशन हो पाया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu