वाड़ी का वेल्ट्रीट अस्पताल हमेशा कोई विवाद में चर्चित रहता है।लेकिन आजतक किसी आला अधिकारी ने संचालक डॉक्टर राहुल ठवरे पर कोई कार्रवाई नही करने से डॉक्टर वाड़ी के बदमाशो के हातो पीटने की धमकी देता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर दो बजे के दौरान 18 मार्च को मृत्यु हुए उदय संतोष तिडके, उम्र 17 वर्ष की मृत्यु का डेट सर्टिफिकेट मांगने गए उदय के पिता सेना में सेवारत संतोष तिड़के के साथ मारपीट की।संतोष तिड़के ने बताया कि मेरे लड़के की मृत्यु वेल्ट्रीट अस्पताल में हुई 19 मार्च को उसकी बॉडी दी लेकिन उसके डेट सर्टिफिकेट फार्म क्रं २ और ४ की आवश्यकता होने से हम 18 से 20 दिन से डॉक्टर राहुल ठवरे के पास चकरे काट रहे फिर भी नही दे रहा।हकीकत ऐसी है कि डॉ राहुल ठाकरे ने पिता संतोष को साइड में बुलाया और उस पर वार करने लगा I परिवार यह देखकर हैरान हुआ। परिवार के सदस्य पिता को बचाने गए तो मृतक के माता को सीढ़ियों से घसीट कर लातों से राहुल ठाकरे ने मारा।डॉक्टरों ने मिलकर हॉस्पिटल के स्टोर रूम से और हथियार निकाल कर मारने का भी प्रयास किया।मामा ऋषभ ,माता व मम्मी गंभीर हुए।
आखिर मेरे लड़के के मृत्यु का राज क्या है।मृत्यु का कारण पता न चले इसलिए डॉक्टर हमे परेशान कर रहा है।
शुक्रवार को बडा भाई रितीक तिडके,मामा रिषभ प्रकाश मेश्राम, मामी संगिता जिवन धारकर,
पिता संतोष तिडके,मा ज्योती तिडके,के साथ डॉक्टरों ने मारपीट करने की जानकारी है।तिड़के परिवार को फोन कर डॉक्टर ने बदमाशों के हातो पीटने की धमकी भी दी।जो आडियो व्हायरल हुआ है।मामले की शिकायत करने तिड़के परिवार के साथ वाड़ी के नेता गए लेकिन दो घण्टे बैठने के बाद उन्हे मेडिकल भेजा गया ।तिड़के परिवार से मारपीट करने वाले डॉक्टर राहुल ठवरे और साथी पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग परिवार ने की।
बदमाश के हातो पीटने के धमकी वेल्ट्रीट के एक डॉक्टर ने परिवार के सदस्य को फोन कर भरत नाम के बदमाश के हातो पीटने की धमकी दी।भरत क्षेत्र से तड़ीपार रह चुका है।धमकी का ऑडियो व्हायरल हुआ है।अब इस मामले को पुलिस ने गंभीर नही लिया तो डॉक्टर राहुल ठवरे वाड़ी में अस्पताल की आड़ में गुंडागर्दी कर सकता है।यह आरोप मृतक के पिता आर्मी संतोष तिड़के ने किया।
इसके पहले कही मामले हुए,अस्पताल जाली प्रमाणपत्र पर चल रहा
वेल्ट्रीट अस्पताल की इसके पहले भी शिकायते हुई।यह अस्पताल नप के जाली प्रमाणपत्र पर चल रहा है।कोरोना का सेंटर नही होने के बाद भी यहां मरीजो का इलाज किया जाता है।शुक्रवार को भी एक कन्हान की व्यक्ति की मौत हुई लेकिन कांग्रेस की जिलापरिषद अध्यक्ष ने मामले का समजोता किया।बताया गया कि वेल्ट्रीट अस्पताल का संचालक राहुल ठवरे कांग्रेस नेता नाना पडोले व वाड़ी के बदमाशो की धमकी देता है।किसीने आवाज उठाया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है।लेकिन खुद ही बोगस प्रमाणपत्र पर अस्पताल चला रहा है।आखिर इस पर कार्रवाई क्यो नही होती यह सवाल अब उठ रहा है।
न्यूज़ लिखे जाने तक मामला दर्ज होने का था I