नागपुर। (नामेस)। ठेकेदार से 50 हजार की घूस लेने के प्रकरण में सीबीआई ने डब्ल्यूसीएल (वेकोलि) के उपविभागीय प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. इसके पहले सैनिक माइनिंग कंपनी के अमित सिन्हा को सीबीआई ने पकड़ा था. श्रीवास्तव डब्ल्यूसीएल के उमरेड स्थित मकरधोकड़ा में उपविभागीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत है. अमित सिन्हा सैनिक माइनिंग एंड अलाइनिंग का कर्मचारी है. वह श्रीवास्तव के मध्यस्थ के रूम में काम करता है. शिकायतकर्ता ठेकेदार के पास दो डोजर है. सैनिक माइनिंग एंड अलाइनिंग को डब्ल्यूसीएल से किसी काम का ठेका मिला था. सैनिक माइनिंग ने एमआईटी कंपनी को काम सौंपा था. एमआईटी कंपनी को दो डोजर की जरुरत थी. कंपनी ने शिकायतकर्ता ठेकेदार से किराये पर दो डोजर लिए. कुछ दिन बाद डब्ल्यूसीएल ने ठेका रद्द कर दिया, जिससे डब्ल्यूसीएल की साईट पर मौजूद दोनों डोजर हासिल करने के लिए ठेकेदार ने श्रीवास्तव से अनुरोध किया. इसके बदले में श्रीवास्तव ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. श्रीवास्तव ने रिश्वत की राशि अमित सिन्हा को देने को कहा. सीबीआई ने सिन्हा को 32 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा था. उन्हें शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu