वृद्धा को घर में बंधक बनाकर लूटा

 नागपुर। (नामेस)।  गिट्टीखदान थाना अंतर्गत दाभा क्षेत्र मंें देर रात करीब 5 से 8 लोगों की गैंग ने अकेली रहने वाली 70 वर्षीय वृद्धा के घर में घुसकर करीब 98 हजार रुपये के गहने लूट लिए. इस दौरान उन्होंने वृद्धा को बांधकर जान से मारने की धमकी देने की भी जानकारी है. घटना के बाद परिसर में दहशत का माहौल है. वेलकम सोसायटी निवासी अनिता प्रभाकर मेश्राम अपने घर में अकेली रहती है. घर से करीब 500 मीटर दूरी पर ही उनकी बेटी और दामाद का घर है. रात करीब 2.45 बजे के बीच करीब 8 लोगों ने बहुत ही शातिर तरीके से दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया. जब तक अनीता को पता चलता तब तक गैंग उनके कमरे में घूस चुकी थी. उन्होंने तुरंत ही अनिता को जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने का इशारा कर दिया. गैंग के लोगों के डरावने चेहरे देखकर अनिता सहम गई. बताया गया कि अनीता को बांधकर रख दिया था. लुटेरों ने घर की अलमारियां छान ली. लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो उन्होंने अनिता के पहने 2 कंगन, कान की बालियां और सोने की चेन लूट ली. करीब 45 मिनट बाद लुटेरों की गैंग वहां से भाग गई. डर के मारे अनिता काफी देर तक घर से नहीं निकली. थोडा संभलने के बाद वह सीधे अपनी बेटी के घर पहुंची और वहां से पुलिस कंट्रोल रूम को लूट की सूचना दी.

परिसर में नहीं है सीसीटीवी कैमरा
यह चड्डी-बनियान गिरोह लग रहा था. लेकिन अनीता ने पुलिस को बताया कि लूटेरों में कुछ ने फुल पैंट और कुछ ने बरमुडा पहना हुआ था. इस दौरान पुलिस को एक हैरान करने वाली जानकारी मिली कि काफी प्रीमियम रहवासी एरिया होने के बावजूद वहां किसी भी घर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. पूरे परिसर को देखने के बाद जब कहीं भी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग नहीं मिली तो पुलिस ने अपनी ही अलग-अलग टीमों को काम पर लगाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *