जिले में आये दिन बडे पैमाने पर गौतस्करी हो रही है,और गौतस्करों के हौसले बुंलद है। 25 अगस्त गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के 58 वे स्थापना दिवस कार्यक्रम गोरेगांव मे तिरोडा से गये बजरंग दल के कार्यकर्ता रात्रि में बारिश होने से देरी से गोरेगांव से वापस आते समय अदानी गेट के आगे से गुजर रही बोलेरो पिकअप क्रमांक mh 35 Aj0943 स्पिड से जा रही थी। जिसे देखकर संशय होने पर पिछा कर रोकने पर उक्त वाहन मे गौवंश भरा हुआ नजर आया। अपनी जान जोखिम में डालकर उक्त वाहन को पडकर पोलीस स्टेशन तिरोडा में लाकर जमा कराकर मामला दर्ज किया गया और उस 10 गौवंश को की जान बचाई गई। यह जानकारी जिला गौरक्षा प्रमुख बालाराम व्यास को प्राप्त होते ही उन्होंने कहा कि गौतस्करों पर उचित कार्यवाही हो, जिससै गौवंश कत्तलखाने न जाय और सरकार गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दे।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu