विश्व पत्रकार गणेश मंडल के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मिला प्रतिसाद

इन दिनों विश्व पत्रकार गणेश मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है। गुरुवार को आयोजित रंगोली, गायन,नृत्य तथा वेशभूषा प्रतियोगिताओं स्पर्धकों ने भारी प्रतिसाद दिया।
शहर के पुराने पेट्रोल पंप के करीब सरकारी विश्राम गृह मार्ग पर स्थित विश्व पत्रकार गणेश मंडल की ओर से गुरुवार को रंगोली,गायन,नृत्य तथा वेशभूषा प्रतियोगीताओं का आयोजन किया गया, जिसमें दो सौ से ज्यादा प्रतिभाशाली स्पर्धकों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में डांस प्रतियोगिता को सर्वाधिक प्रतिसाद मिला। इस दौरान शहर के स्पर्धकों के व्यक्तिगत प्रवेश के अलावा विभिन्न स्कूलों के,डांस अकैडमी के विद्यार्थियों ने एकल तथा समूह डांस की प्रस्तुति पेश की। इस प्रतियोगिता के नृत्य परीक्षक का जिम्मा दारव्हा के डांस प्रशक्षिक किरण जावके तथा पंचायत समिति के कक्ष अधिकारी संजय तिवडकर ने संभाला था। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर तथा तहसील के युवा तथा नन्हे कलाकरों ने हिंदी,मराठी फिल्मों के गानो सहित लोकनृत्यों का अविष्कार कर प्रशंसा बटौरी।इस कार्य क्रम के अंत मे नृत्य परिक्षक किरण जावके ने पड़ोसन फ़िल्म के मशहूर “एक चतुर नार” इस गाने पर धमाकेदार नृत्य पेश किया। इस प्रस्तुति के दौरान दर्शकों का उत्साह सर चढ़कर बोल रहा था। किरण जावके के साथ ही दर्शकों ने भी इस गाने पर कदम थिरकाते हुए तालिया बजाकर उम्दा प्रतिसाद दिया।कुल मिलाकर यह खबर लिखे जाने तक इन स्पर्धाओं के नतीजों की घोषणा होनी बाकी थी इस कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद वितरण से किया गया। बहरहाल, दिग्रस शहर में कई सालों बाद किसी गणेश मंडल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़चढ़कर शहरवासियों का जो प्रतिसाद मिल रहा है जो कि काबिले तारीफ बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *