विशाखापट्टनम – नई दिल्ली एक्सप्रेस में  मिला  1.27 लाख का गांजा   

सोमवार – मंगलवार की रात करीब 12.20 बजे रेलवे पुलिस बल ने प्लेटफार्म नं . – 1 पर पहुंची विशाखापट्टनम – नई दिल्ली एक्सप्रेस की एक आरक्षित बोगी से १ लाख 27 हजार 470 रुपए का गांजा बरामद किया । गांजा सीट के नीचे रखे दो बैग में भरा हुआ था ।

रेलवे पुलिस बल को सूचना मिली थी कि , विशाखापट्टनम नई दिल्ली ट्रेन से गांजे की तस्करी की जा रही है । आरक्षक बबन मौर्य , भागवत बाजड़ व मुकेश चौहान ने प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकते ही एस -2 बोगी में प्रवेश किया और सीट क्र . – 65 के नीचे रखे दो लावारिस बैग बरामद किए । बैगों से गांजे की महक आ रही थी । तुरंत आरपीएफ कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई । पश्चात बैग ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म पर रखे गए । जांच पड़ताल में दोनों बैग से 12 किलो 747 ग्राम गांजा बरामद भरा हुआ था । बैग से कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं । बाजार में गांजे की कीमत 1 लाख 27 हजार 470 रुपए बताई जा रही है । जब्त गांजा पंचनामे के बाद लोहमार्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया है । जांच जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *