सावनेर तालुका क्षेत्र के विविध स्कूलों में विद्यार्थियों को शालेय सामग्री का वितरण किया गया। जिसका आयोजन ताजुद्दीन बाबा दरबार वाकी ट्रस्ट द्वारा किया गया था। संपूर्ण देश में कोरोनाने आतंक मचाया था। जिससे देश में आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। इसको मद्देनजर रखकर वाकी दरबार ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभाकर डाहाके,छाया डहाके एंव परिवार की ओर से कुल 600 विद्यार्थियों को शालेय सामग्री बांटी गई। जिसमें जिला परिषद प्राथमिक शाला, भेंडाला, पीपला डाक बंगला, वेलतूर, गोसेवाड़ी, ईसापुर व आंगनवाड़ी स्कूलों का समावेश है। साथ ही हाईस्कूल के नववी व दसवीं के विद्यार्थियों को जाॅमेट्री बॉक्स और जिला परिषद प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल बैग, टिफिन बैग, वाटर बैग, बूट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के सफलतार्थ सर्वश्री ज्ञानैश्वर डहाके, रत्नाकर डहाके, गोपाल डहाके, गिरीश डहाके, महेश डहाके, वैभव डहाके, सह स्वयंसेवक मंडल ने परिश्रम लिया।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu