विवाह समारोह से चोरी हुआ लाखों का माल मध्य प्रदेश में मिला

नागपुर
यशोधरा पुलिस थाना अंतर्गत कुछ दिन पहले ‘हम लोग’ विला में आयोजित एक शादी समारोह से आभूषण व नगदी सहित करीब 7.97 लाख का माल चोरी हो गया था। उस दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे थे, जिसमें एक युवक एक युवती के साथ बैग ले जाते हुए दिखाई दिया था। इन्ही फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरी के माल को तो बरामद किया है, परंतु आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्लॉट नंबर 191, अयोध्या बायपास रोड भोपाल मध्य प्रदेश निवासी अनिल पूर्ण चंद जैन की बेटी की शादी 6 दिसंबर 2021 को ‘हम लोग’ विला में आयोजित की गई थी। शादी के समारोह से उनकी पत्नी द्वारा बैग में रखे सोने व चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन नगदी सहित करीब 7.97 लाख रुपयों के माल को एक युवक अपनी महिला साथी के साथ चोरी कर ले गया था। चोरी की इस घटना की शिकायत यशोधरा नगर पुलिस से की गई थी।
जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले थे, जिसमें आरोपी एक बैग को ले जाते हुए नजर आया था। शादी समारोह से चोरी की ऐसी ही एक घटना में ठाणे पुलिस की टीम ने कुछ समय पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जब नागपुर पुलिस ने ठाणे पुलिस से मिले फोटो के आधार पर आरोपी की पहचान की तो सीसीटीवी फुटेज में मिले आरोपी का हुलिया ठाणे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से मिल गया।
वहीं से पुलिस ने उसका नाम, पता निकाला और यशोधरानगर पुलिस की एक टीम आरोपी के ठिकाने पर पहुंची। आरोपी मध्य प्रदेश के कड़ियासामी, तहसील पचोर निवासी दीपक सागर सिसोदिया था। जब यशोधरानगर पुलिस की  टीम उसे खोजते हुए उसके घर पहुंची, उसी दौरान रात के समय हाथ में दो प्लास्टिक के बैग ले जाते हुए आरोपी पुलिस को  दिखाई दिया, जिन्हें वह बेचने के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए जब उसका पीछा करना शुरू किया तो आरोपी प्लास्टिक के बैग, जिसमें सोने के आभूषण भरे हुए थे, घटनास्थल पर ही छोड़कर अंधेरे में जंगल की तरफ भाग गया। इसके बाद पुलिस ने चोरी के माल को बरामद कर लिया। पुलिस को मिले माल की कुल कीमत करीब पौने चार लाख रुपये बताई जा रही है।
इस कार्यवाही को डीसीपी मनीष कलवानिया, एसीपी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में पुलिस वरिष्ठ निरीक्षक संजय जाधव, पुलिस निरीक्षक प्रशांत जुमड़े, पुलिस उप निरीक्षक पर्षद भालेराव, हवलदार राजेश यादव ने मिलकर अंजाम दिया  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *