ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र तथा इंदिरा गांधी मेडिकल हाँस्पीटल नागपुर मे पीछले 30 वर्षो से वरिष्ठ सहाय्यक पदपर अपनी सेवा देकर अपने कार्यकालसे सेवानिवृत्त हुये विलास डाहके को उनके कार्यकाल के अंतीम दिवस ग्रामीण स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र के सभी वरिष्ठ अधिकारी पदाधिकारीयोने बीदाई दी। इस अवसरपर ग्रामीण स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र की प्रपाठक डॉ. मंजुषा ढोबले व्दारा अपने कार्यकाल से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी विलास डाहके का उनके सेवा के के प्रती शाल श्रीफल तथा भेटवस्तू देकर सम्मानित कर आगामी यशस्वी जीवन की शुभकामनाऐ दी। इस अवसर पर डॉ. संदिप गुजर, डॉ. मयूर डोंगरे, डॉ. रजत राहुल, डॉ.जागृती मानकर आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे। इस अपने सेवानिवृत्ती के अवसर विलास डाहके ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा की उन्होने स्वास्थ विभागकी निस्वार्थ भावसे सेवा की, वरिष्ठो ने जो भी दाईत्व सोपा उसपर खरा उतरने की कोशीश की। मेरे सेवा कालमे बहोतसे ऐसे प्रसंग आये जब सहकर्मी नारज भी हुँये परंतू विभाग तथा वरिष्ठोकी गोपनीयता कभी उजागर नही होने दी। जीसके कारण सभी अधिकारी कर्मचारीयोका मुझे हमेशाही सहयोग तथा प्रेम मीला। मेरी सेवा का आखरी दिन भले ही है। लेकीन जबभी विभागको मेरी तथा मेरे अनुभवकी आवश्यकता होगी। वर सेवा में तत्पर रहेंगे ऐसे विचार व्यक्त किये। सेवानिवृत्ती आयोजन के सफलतार्थ श्री भलावी, श्री खंते, घनश्याम तुर्के आदी ने परिश्रम लीया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu