विरांगन संस्था द्वारा ग्रीष्मकालीन शिबिर का शानदार किया आयोजन ।

विरांगन संस्था द्वारा ग्रीष्मकालीन शिबिर का शानदार आयोजन किया गया है
नागपुर के गाड़ीखाना में शिबिर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
छोटे बच्चों को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाये जा रहे है ।
संगठन ने प्रवेश की तारीख 5 मई तक बढ़ा दी है ।विरंगन क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक संस्था पिछले 4 साल से नागपुर में काम कर रही है ।संस्था द्वारा हर वर्ष शानदार सांस्कृतिक, सामाजिक, औद्योगिक और खेल के क्षेत्रों में अनायस काम करता है ।इस वर्ष वीरांगन संस्था द्वारा ग्रीष्मकालीन शिबिर का आयोजन किया गया है ,3 साल की उम्र के खिलाडीयोंका भी इस समर कैंप में रिस्पॉन्स मिल रहा है। संस्थान ने 3 वर्ष और 3 वर्ष से अधिक के खिलाड़ी योके लिए शुरू किया है।शिबिर में मलखांब ,रोप, टांगता मलखांब ,शिवकालीन शस्त्र ,प्लोर जिम्नास्टिक ,क्रोसफिटनेस शामिल है। शाम 6 बजे से गाड़ीखाना मैदान में नियमित ग्रीष्मकालीन शिबिर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ख़िलाडियो और अविभावकों द्वारा मिल रहे अच्छे प्रतिसाद को देखते हुए ,संगठन ने प्रवेश की तारीख 5 मई तक बढ़ा दी है।
शहर की वीरांगना संस्था एक ऐसी संस्था है ,जो पिछले कई वर्षोंसे शहर के छोटे बच्चों के लिए आत्मसुरक्षा की शिक्षा देनेका काम कर रही है,नई शुक्रवारी स्थित गाड़ीखाना परिसर के एनएमसी स्कूल के मैदानपर ग्रीष्मकालीन शिबिर का आयोजन कर,छोटे बच्चों को रोप ,मलखांब,शिवकालीन शस्त्र फ्लोर जिम्नास्टिक क्रॉस फिटनेस आदि का शानदार शिक्षण दिया जा रहा है ।गाड़ीखाना परिसर से पेश है संवाददाता संजय मिरे इनकी ये रिपोर्ट,,, बल में बल अपना बल ,में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *