विधायक राजू पारवे ने कुही शहर में ली जायजा बैठक

कुही।

कुही शहर की समस्या और काम की जाजया बैठक आयोजित कर कुही के कई विकास काम के लिय करोडो रुपये निधी खर्च कर अनेक कार्य कुही शहर में किये गए। लेकिन निधी उपलब्ध कर आज तक कोई काम चालू नही किया गया। इसलिए विधायक पारवे ने अधिकारी का सक्त आदेश देकर तुरंत काम चालू करने के आदेश दिए। पंचायत समिती से अण्णा भाऊ साठे चौक तक कुही शहर के बीच का रोड औऱ नाली के लिए 6 से 7 महिने से निधी उपलब्ध करके काम नही किया गया। नगर पंचायत के अधिकारी को चेतावनी दी गई की काम पुरी इमानदारी और मेहनत से करना होगा नही तो खैर नहीं। घरकुल का निधी भी तुरंत जमा करने के अधिकारियों आदेश दिए। कुही शहर में भारी मात्रा से पानी की समस्या है, इस समस्या को भी हल करने के आदेश दिए। कुही शहर में मेन रोड की 90 दिन से स्ट्रीट लाईट बंद थी, उसे भी जल्द शुरू करने के आदेश दिए। मुख्य नगर पंचायत में कंत्राटी कामगार 3 साल से काम कर रहे हैं, कामगार को काम से निकाल कर नये सफाई कामगार लेने पर सफाई कंत्राटदार ने अन्याय किया, उसपर नगर पंचायत के सीओ को कहा कि, पुराने कामगार को तुरंत काम पर लिया जाए। ऐसे ही कई मामलों पर विधायक पारवे ने चर्चा कर उसका हल निकाला। इस दौरान कुही तहसील के तहसीलदार बाबाराव तीनघसे, पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत मदने, कुही शासकिय अस्पताल के तालुका अधिकारी संजय निकम, नगर पंचायत की मुख्यधिकारी, तालुका अधिकारी रणदीय, न पं के इंजिनिअर जैपल बेंद्रे, पी डब्लू डी के अधिकारी, शिल्ली पंचायत समिती के सदस्य हरीश कडवं, रामकृष्ण डहाके, गोलू लांबडे, प्रहार जनसक्ती पार्टी के उपजिला प्रमुख संजय अतकरी, आकाश लेंडे, सरिण संबलकर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *