समुद्रपुर के वायगांव हलदया के शोभा लिलेश्वर पाटील के आत्महत्याग्रस्त परिवार को विधायक समीर कुणावार के प्रयास से मदत का हात मिला।
पाटिल परिवार के कर्त्या पुरुष ने कर्जबाजारीसे तंग आकर नापिकी की वजह से 18 महिने पूर्व आत्महत्या की। पती की मौत पर निराधार हुऐ पत्नीने शेतकरी आत्महत्या योजना अंतगर्त मदत के लिए प्रशासन को अर्ज किया। लेकिन जिल्हाधिकारी छाननी समिति ने उक्त अर्ज रिजेक्ट किया।
इसपर निराश हुए आत्महत्याग्रस्त परिवारने विधायक कुणावार से संपर्क किया। विधायक समिर कुणावार ने प्रकरण की दखल लेकर जिल्हाधिकारी से संपर्क करके अर्ज नामंजूर होने का कारण पुछा कुछ तांत्रिक कारण से नामंजूर हुआ अर्ज पुन्हा मंजूर किया गया।
किसान पत्नी ने आत्महत्या किए गए परिवर को वि.कुणावार के प्रयास से हल ही में 1 लाख की मदद मिली। इस समस्याग्रस्त परिवार को लाख रूपये की मदत मिलने से मृतक शेतकरी पाटिल के पत्नीने मनःपूर्वक आभार माना। हिंगणघाट विधानसभा क्षेत्र में नहीं तो वर्धा जिल्ह्या के अनेक किसानो के कर्ज की वजह से, सतत कभी नापिकी की वजह से किसानो ने आत्महत्या किया। इस तरह की अनेक प्रकरण में कुछ तांत्रिक अडचणी की वजह से आत्महत्याग्रस्त परिवार को मदत नही मिलती है। परिवार के सदस्योने संपर्क करने पर उनके भी में प्रकरण में ध्यान देने की ग्वाहि कुणावार ने इसपर दी।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu