वाडी-ऑटो रिक्शा चालक फाउंडेशन के अध्यक्ष विलास राव जी भालेकर ने सामाजिक संस्था टूगेदर व्ही फाईट फाउंडेशन को फाउंडेशन ने संगणक भेट देकर एक समाज के समक्ष एक अनुठा उदाहरण प्रस्तुत किया.
टूगेदर व्ही फाईट फाउंडेशन के प्रमुख संचालक राजकुमार वानखेडे ने बताया की ऑटो रिक्शा चालक फाउंडेशन (नागपुर) के अध्यक्ष श्री विलास राव जी भालेकर और उनकी पूरी टीम के साथ हमारे फाउंडेशन में आकर उन्होंने हमारे फाउंडेशन को कंप्यूटर गिफ्ट किया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया टूगेदर व्ही फाईट फाउंडेशन संस्था के संचालक राजकुमार वानखेडेजी अध्यक्ष नागपुर जिला रा.क.पा. उद्योग व व्यापार विभाग उन्होंने बताया कि हमारा फाउंडेशन इसी प्रकार विविध निःशुल्क सामाजिक उपक्रम, लाने का काम करती है गरीब छात्रो को निःशुल्क संगणक प्रशिक्षण देने की जानकारी प्रदान की। इस जानकारी से प्रभावित होकर विदर्भा ऑटो चालक फाउंडेशन के संचालक विलास राव भालेकर जी और उनकी टीम ने सूचना दी कि इस संगणक का उपयोग जरूरतमंद छात्रो के लिये करणे का संस्था से अनुरोध किया। टूगेदर व्ही फाईट फाउंडेशन के पदाधिकारी नंद कुमार सोनूले, ज्योती सोमकुवर, भारती वानखेडे, मंदा गणवीर, संदीप वानखेडे दीपक कोरे रीना लाडे आऊश सोनुले दादाराव इंगले सपना शिरपूरकर आदी ने पांडे परिवार के इस अनुठे कार्य से निश्चितही समाज के समक्ष एक प्रेरणा व आदर्श निर्माण होणे का मनोगत व्यक्त करते हुये इस का उपयोग सूचना अनुसार करणे का मनोदय व्यक्त किया।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu