प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग नगर कंट्रोल वाड़ी निवासी रोहन उर्फ सोनू देवीदास गनवीर,उम्र23 बताया गया।सोनू अपने बालों की स्टाइल से वाड़ी में फेमस था।शुक्रवार को सोनू घर पर ही था।बताया गया कि सोनू ने अपने प्रेमिका से फोन पर बात की थी।उसके बाद ही सोनू ने अपना मोबाइल सज्जे पर रख दिया था၊मोबाइल कैमरे में ही सोनू ने बेडरूम के सीलिंग फैन के हुक को नॉयलन की रस्सी से गले फाँसी का फंदा लगाया।सोनू ने आईटीआई फिटर की पढ़ाई की थी, लेकिन बेरोजगार था၊ वह गाड़ी पर हमाली का काम कभी कभी करता था।सोनू को एक भाई एक बहन,पिता है।पिता मजदूरी का काम करते है।दोपहर का समय होने से धूप के कारण सभी लोग अपने अपने घर मे थे।सोनू ने फांसी लगाई यह घटना उसके दोस्त को दिखी।तब सामाजिक कार्यकर्ता राहुल तायड़े सोनू के घर गए तब सोनू लटका हुआ दिखाई दिया।राहुल तायड़े ने तुरन्त 112 नंबर पर कंट्रोल को फोन कर घटना की जानकारी दी।वाड़ी के पीआई प्रदीप रायनावर तुरन्त घटना स्थल पर दलबल के साथ पहुंचे।घटना का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया।सोनू ने आत्महत्या क्यो की यह राज तो सोनू का मोबाइल ही खोलेगा।मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है।मोबाइल में पैटर्न लोक होने से खुल नही सका लेकिन आत्महत्या का राज तो मोबाइल में छिपा है।आगे की कार्रवाई पीआई प्रदीप रायनवर कर रहे है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu