वाड़ी शहर में अवैध पार्किंग के कारण नागरिकोंको परेशानी का सामना उठाना पड़ता है वही दुर्घटनाओं का शिकार भी होना पड़ता है।ऐसे में शहर को अधिकृत पार्किंग की जगह देने की मांग शिवसेना तालुका प्रमुख संजय अनासने ने की।यातायात पीआई सुनील गांगुर्डे लगातार अवैध पार्किंग,सड़को किनारे अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहे है।कार के शोरूम में आनेवाले कर्मचारियों के टूव्हीलर की पार्किंग भी अमरावती राजमार्ग किनारे ही लगी है।इस पर भी यातायात पुलिस कार्रवाई करने की जानकारी पीआई सुनील गांगुर्डे ने दी।अब वाड़ी के अवैध पार्किंग की खैर नही कार्रवाई के पहले ही अवैध पार्किंग को हटाने की चेतावनी पीआई सुनील गांगुर्डे ने दी।अवैध पार्किंग कार्रवाई दौरान एयसआय सुनिल बघेल, एचसी मंगेश करडे, विलास कोकाटे, सलीम सैय्यद, मनोज रोकडे,दिपेन्द्र कामलेकर, नितेश आगासे ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
वाड़ी में बसे 40 साल पुराने टैंपो स्टैंड को ना हटाएं
40 साल से बसे मिनी गाड़ियों का टैंपो स्टैंड को नही हटाने की मांग एकता टेंपो युनियन ने की है।बताया गया कि वाड़ी में किसीको भी तकलीफ नही है।बीते 40 साल से यही से गाड़िया चलाते है।अब पुलिस के बार बार कार्रवाई के कारण टेंपो चालक मालक परेशान हुए है।व्यवसाय कम और पुलिस को चालन देना पड़ रहा है।यहां से व्यवसाय करने वाले करीब 5 हजार परिवार का पेट पलता है ऐसे में इन्हें हटाया गया तो 5 हजार परिवार पर भूखे मरने की नौबत आएगी।पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को टैंपो चालक मालक ने निवेदन देकर टैंपो की पार्किंग को अधिकृत करने की मांग की है।इस संदर्भ में मंत्री सुनील केदार,सांसद कृपाल तुमाने को ज्ञापन सौंपा है।को शिवसेना के तालुका प्रमुख संजय अनासने,संतोष केचे,कांग्रेस के तालुक्का अध्यक्ष प्रकाश कोकाटे,एकता टैंपो युनियन के अध्यक्ष अनिल अनासाने, रमेश भेंडारकर, शिधार्थ चौरे शशिकांत बालपांडे, सुनील बिडवाईक, दिलीप चोपडे, कैलास अडले, शंकर ढोरे, वंदु घाटोळे, विष्णू ऊके, प्रताप चोखांद्रे, विश्वजित मेश्राम, सोनु हटवार के साथ टैंपो एकता यूनियन के चालक मालको ने मांग की।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu