सार्वजनिक स्थानों पर खड़े किए जाने वाले दुपहिया वाहनों की चोरी करने वाले एक़ आरोपी को अपराध शाखा की यूनिट 5 ने पकड़ा है. उसके पास से 1 लाख 25 हजार का माल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सैयद नौशाद अली सैयद मुनावर अली (42) है. वह यादवनगर, रानी दुर्गावती चौक निवासी है.
4 नवंबर की रात 10 से 11 बजे के बीच भानखेड़ा निवासी उत्कर्ष प्रेमानंदन भैसारे (33) की दुकान में काम करने वाले शिवम सुरेश टेंभुर्णे (23) ने भैसारे का दुपहिया वाहन मेयो हॉस्पीटल के दुर्घटना विभाग के बाजू में स्थित पार्किंग में खड़ा किया था. वह बच्चे को लेकर अस्पताल गया. इसी बीच उसके दुपहिया वाहन को अज्ञात आरोपी चुरा कर ले गया. इस मामले की शिकायत फरियादी ने तहसील पुलिस थाने में दर्ज करवाई.
इस मामले की समानांतर जांच कर रही अपराध शाखा की यूनिट 5 के अधिकारी, कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज व मिली जानकारी के आधार पर सैयद नौशाद अली को जाल बिछाकर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि टेभुर्णे की गाड़ी उसी ने चुराई थी.
इसी के साथ तहसील पुलिस स्टेशन की सीमा से 30 हजार के दुपहिया वाहन, पांचपावली पुलिस स्टेशन की सीमा से 30 हजार रुपये के दुपहिया, मौदा थाने की सीमा से 35 हजार रुपये के दुपहिया की चोरी करने की बात भी सैयद ने स्वीकार की. उसके पास से 1 लाख 25 हजार का माल जब्त किया गया है. आरोपी को तहसील पुलिस को सौंप दिया गया है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu