वाड़ी समस्या को लेकर डीसीपी नरुल हसन ने वाड़ी थाने में मंगलवार को ट्रांसपोर्टर,नगरसेवक व पत्रकारों की बैठक लेकर वाड़ी की यातायात,पार्किंग,अतिक्रमण पर चर्चा की गई।बैठक में यातायात डीसीपी सारंग आव्हाड,जोन १ के डीसीपी नरुल हसन, मुख्याधिकारी जुम्मा प्यारेवाले,एसीपी पी.एम.कार्यकर्ते, के साथ वाड़ी पीआई प्रदीप सुर्यवंशी,एमआयडीसी वाहतूक पीआई राजेन्द्र पाठक,सोनेगाव थाने के पीआई दिलीप सागर,हिंगना पीआई सपना क्षीरसागर,बजाज नगर पीआई महेश चव्हाण,एमआईडीसी पीआई युवराज हांडे, पाटील, पूर्व नगराध्यक्ष प्रेम झाड़े,नगरसेवक शाम मंडपे,आशीष नंदगवली, नरेंद्र मेंढे,कैलास मंथापुरवार,पत्रकार विजय खवसे, पत्रकार सौरभ,ट्रान्सपोर्टर राकेश अग्रवाल, महेन्द्र शर्मा, फैजान खान,स्वामी प्रसाद सूद,मनोज सिंह,टिंकू सिंह उपस्थित थे।
अमरावती राजमार्ग पर लगी अवैध पार्किंग को हटाकर आठावा मेल के बाद पार्किंग को लगाएंगे।वाड़ी शहर के नो एंट्री का समय भी बदला जाएगा।अमरावती राजमार्ग का अतिक्रमण को भी सुचारू करने पर चर्चा हुई।भारी वाहनों के लिए गोंड़खैरी तक जो नो एंट्री लगी है उसे हटाकर आठावा मेल तक करने पर भी डीसीपी सारंग आव्हाड ने विचार करने का आश्वासन दिया।सभी समस्या को साथ मिलकर एक महा के लिए पायलेट प्रोजेक्ट बनाकर चलाएंगें जिसका पालन सभी को करना होगा।एक महा तक प्रोजेक्ट सही चला तो उस पर आगे काम करेंगे नही चला तो प्रोजेक्ट बन्द कर फिर कार्रवाई करने की चेतावनी डीसीपी नरुल हसन ने बैठक में दी।
बैठक में लिया गया निर्णय सीपी अमितेश कुमार को भेजा जाएगा जिसके बाद सीपी साहब के आदेश पर कार्रवाई होंगी।
हॉकर्स के संदर्भ में नगराध्यक्ष प्रेम झाड़े ने कहा कि उन्हें हटाने के बजाए उनकी जगह निश्चित कर निर्धारित जगह पर बैठने की इजाजत दे।हॉकर्स ने भी अपनी दुकानें ना फैलाएं फैलाई तो कार्रवाई करें।लेकिन हॉकर्स के रोजीरोटी को खत्म न करने की मांग झाड़े ने की।
वाड़ी शहर में नो एंट्री के बारे में ट्रांसपोर्टर व नगरसेवकों से सूचनाएं मांगी गई।वाड़ी शहर ट्रांसपोर्ट क्षेत्र होने से भारी मात्रा पर यातायात है।वाड़ी के ट्राफिक को टर्न लेकर शहर के बहार करना चाहिए,डियूटी के समय आनेवाले लोगो के समय पर 6 से 10 बजे तक नो एंट्री की गई।तो लोगो को आसानी होगी व दुर्घटनाएं भी टल जाएगी।दवलामेटी लावा रोड़ से कुछ यातायात को भेजने की मांग नगरसेवक शाम मंडपे ने की।
वाड़ी वडधामना के ट्रांसपोर्टर का बिजनेस ही वाड़ी एमआईडीसी पर है।डिफेंस गेट से टि पॉइंट तक ही ट्राफिक की समस्या है।आतिक्रमन कि समस्या को हल किया तो यातायात जाम नही होंगी।नो एंट्री को खत्म करने की मांग ट्रांसपोर्टर फैजान खान ने की।
नो एंट्री का समय कम करना चाहिए ,वाड़ी शहर के आने वाले बड़े वाहनों पर रोक लगाना चाहिए ताकि लोगो को यातायात की दिक्कत नही हो यह विचार नगरसेवक आशीष नंदागवली ने रखा।
कोटोल बायपास खड़गाव रोड पर ट्रैफिक की समस्या है।वाड़ी,एमआईडीसी वडधामना में जाने वाले ट्रांसपोर्ट के वाहन को जाने देने कि मांग नगरसेवक नरेंद्र मेंढे ने की।
काटोल ,खड़गाव रोड़ के दुकानदारों ने रोड तक अपनी दुकानें फैल रुख़ी है।सड़क पर ही शराबियो हुडदंग रहता है।अतिक्रमण का भारी मुद्दा है।ट्रेवहॉल्स बसे भी सड़क पर ही खड़े किए जाते है इस पर रोक लगाने की मांग राकेश अग्रवाल ने की।
गाड़ी में माल भरा रहता है उसे वडधामना आने से मना है।जिसके कारण माल भरे ट्रक को पार्किंग किया जाता है इसका फायदा चोर लेते है।पुलिस को पैसे दिए तो गाड़ी को आगे जाने देते है। यह कहा तक ठीक है यह ट्रांसपोर्टर महेंद्र शर्मा का कहना है।