कन्हान।
हनुमान नगर स्थित सार्वजनिक वाचनालय में शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती कार्यक्रम वाचन प्रेरणा दिवस और ग्रंथ प्रदर्शनी के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष वासुदेवराव चिकटे व प्रमुख अतिथि एन. के. खानजोडे, कमल यादव की प्रमुख उपस्थिति में सचिव मनोहर कोल्हे, कोषाध्यक्ष दिनकरराव मस्के, ग्रंथपाल श्याम बारई, रवि राणे, अभिषेक निमजे, चित्रा शरणागत, सुरेंद्र नेवारे, अतुल कृष्णाली कोल्ह, शुभम शेंडे, खोब्रागडे, स्वप्निल वकलकर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। अध्यक्ष एवं अतिथियों के हाथों डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के छायाचित्र का पूजन कर पुष्पमाला अर्पण कर आदरांजलि अर्पित की गई। पश्चात ग्रंथ प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उपस्थितियों ने ग्रंथ का वाचन किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष एवं अतिथियों ने डॉ कलाम की जीवनी पर मार्गदर्शन किया। संचालन श्याम बारई, प्रस्तावना दिनकरराव मस्के तथा आभार कुणाल कोल्हे ने माना। कार्यक्रम का समापन अल्पोहार एवं फल वितरण के साथ हुआ।