वर्धा में बारिश से मची भारी तबाही

वर्धा में 2 दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से वर्धा जिले में भारी तबाही मची हुई है। वर्धा तालुका के कुरझडी में बिजली गिरकर श्रीराम शेंडे नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पिपरी मेघे के देवानंद गुलाबराव किन्नाके यह ईसम पानी में बह गया। उसकी तलाश अभी जारी है। पूरे गांव के रामटेके लेआउट मैं रहने वाली एक महिला बाढ़ में बह गई। उनका नाम सुमन अरुणराव गजा में है। यहां के धोतरा रेलवे परिसर में बारिश की वजह से कुछ मजदूर फस गए थे। यह जानकारी मिलते ही उन्हें सही सलामत वहां से निकाला गया। और एक महिला पर सिविल हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट शुरू है। पुलगांव के दो युवक बरांडा के नाले में बह गए। उसमें से एक का नाम प्रणय जगताप उम्र 14 साल, आदित्य संजय शिंदे उम्र 15 साल है। इनमें से प्रणय की डेड बॉडी मिली। दूसरे बालक की तलाश अभी शुरू है।
बिजली गिरने से नांद गांव कान गांव परिसर में रहने वाली महिला की मृत्यु हो गई। वह अपने खेत में काम कर रही थी इसी दौरान उनके ऊपर बिजली गिर गई। इस दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *