केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड अर्थात सीबीएससी की परीक्षा में वेकोलि गोंडेगांव में कार्यरत वेकोलि कर्मचारी अमित साहू की पुत्री वरूणवी साहू ने विना किसी अतिरिक्त कोचिंग के 93.40 प्रश अंक लेकर सफलता अर्जित की हैं. सैंट विन्सेंट पलोटी स्कूल की छात्रा वरूणवी साहू ने अपनी सफलता का श्रेय जहां अपने गुरूजनों को दिया हैं, वहीं पर इस सफलता में वरूणवी साहू की माता दीपशिखा साहू का अमुल्य योगदान रहा हैं. ज्ञात हो की साहू के पिता गोंडेगांव वेकोलि उपक्षेत्र में फोरमैन की हैसियत से कार्यरत हैं. आने वाले समय में साहू के द्वारा मानवतावादी मनोविज्ञान क्षेत्र में अपना कैरियर बनाकर मानवता की रक्षा को लेकर कार्य करना हैं. वरूणवी साहू की सफलता पर नवदुर्गा उत्सव मंडल बाबा फरीद नगर की ओर से छात्र्र्रा का सत्कार किया गया.इस अवसर पर पुष्प गुच्छ देकर मिठाई खिलाकर सत्कार किया गया.प्रमोद क्षीरसागर, मुकेश यादव, दिलिप टेंभरे, कोमल भागलकर, सुरेंद्र निमकर, निलेश कावडकर, अमित साहू, दीपशिखा साहू सहित नवदुर्गा उत्सव मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu