वंचित बहुजन आघाडी ने महावितरण को दिया निवेदन

लॉकडाउन से कई लोगों की दुकानें , प्रतिष्ठान एवं रोजगार संबंधी कामें बंद थी। अधिकांश लोग रोजगार से भी वंचित रहे।
जिससे आर्थिक परिस्थिति में बाधा आयी। इस पश्चात महंगाई ने भी आसमान छू लिया हैं। जिसके चलते बिजली बिल भी भरना मुश्किल हो गया। महावितरण कंपनी ने बिजली कनेक्शन नहीं काटना चाहिए। दरम्यान वंचित बहुजन आघाडी के जिला महासचिव अजय सहारे के नेतृत्व में उपकार्यकारी अभियंता मंगेश कहांले के मार्फत ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत को निवेदन दिया गया। गोरगरीब जनता, उद्योजक एवं किसानों की लाकडाउन से आर्थिक परिस्थिति कमकुवैत हुई। ऐसी परिस्थिति में बिजली बिल वसूली मुहिम चल रही। बिजली बिल वसूली अधिकारी जनता को बिजली कनेक्शन काटने की धमकी भी दी जा रही । यह सक्ती महावितरण ने रोकनी चाहिए। ग्राहकों को उनकी सुविधानुसार करीबन 3 से 4 सप्ताह सहुलत देनी चाहिए। महावितरणद्वारा ग्राहकों को सहुलत प्रधान न करते हुए बिजली कनेक्शन काटा गया तो वंचित बहुजन आघाडी की ओर से आंदोलन करने का इशारा दिया गया। निवेदन देते हुए एड. संजय गणवीर, गंगाधर पाटील, कमलेश सहारे, विजय तायडे, सचिन खंडारे की प्रमुखता से उपस्थिति थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *