कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन किये जाने के बाद रविवार को कहा कि उन्हें (प्रधानमंत्री को) यह याद रहना चाहिए कि लोकतंत्र केवल इमारतों से नहीं, जनता की आवाज से चलता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘नई संसद के उद्घाटन का हक राष्ट्रपति जी से छीना, सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा! भाजपा-आरएसएस के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बेपर्दा हैं।’
खरगे ने कहा, ‘लोकतंत्र, राष्ट्रवाद, बेटी बचाओ, याद रहे मोदी जी, लोकतंत्र केवल इमारतों से नहीं, जनता की आवाज से चलता है।’
राजद ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की
नए संसद भवन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने एक ट्वीट के जरिए अपना विरोध जताया है। राजद ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की है। पार्टी ने ट्वीट में पूछा- ये क्या है? इसके जवाब में बिहार भाजपा ने ट्वीट किया- पहला चित्र आपका भविष्य है और दूसरा भारत का।
भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी राजद के ट्वीट को लेकर कहा कि आज भले ही सभी दलों के लोगों ने भवन का बहिष्कार किया हो, लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है। क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे? ताबूत का चित्र दिखाने से ज्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है।
संसद के इनॉगरेशन को लेकर विपक्षी नेताओं के बयान
पीएम मोदी अहंकारी राजा : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि संसद लोगों की आवाज है। प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं। राहुल गांधी ने नई संसद के उद्घाटन के बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पहलवानों के प्रोटेस्ट की तस्वीरें दिखाते हुए पीएम मोदी को अहंकारी राजा बताया।
राजद का कोई स्टैंड ही नहीं : ओवैसी
-एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजद के ट्वीट को लेकर कहा कि राजद का कोई स्टैंड ही नहीं है। वे संसद की इमारत को ताबूत क्यों कह रहे हैं। वे कोई और मिसाल भी दे सकते थे। इसमें ये एंगल निकालने की क्या जरूरत थी?
मुझे खुशी है मैं वहां नहीं गया : शरद पवार
-एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मैंने सुबह का समारोह देखा। मुझे खुशी है मैं वहां नहीं गया। वहां जो भी हुआ उसे देखने के बाद मैं चिंतित हूं। क्या हम देश को पीछे की तरफ ले जा रहे हैं? क्या यह इवेंट सीमित लोगों के लिए था?
देश में लोकतंत्र नहीं बचा : सांसद सुप्रिया सुले
-एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि संसद की नई इमारत के इनॉगरेशन का इवेंट विपक्ष की मौजूदगी के बिना अधूरा रहा। इसका मतलब है कि इस देश में लोकतंत्र नहीं बचा है।
पीएम मोदी ने किया संसद का अपमान
-तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने रविवार को ट्वीट पर भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। टीएमसी सांसद ने पीएम मोदी संसद का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी का आई आॅनली लव माई सेल्फ डे (मैं सिर्फ खुद से प्रेम करता हूं वाला दिन ) खत्म हो गया हो तो उन्हें याद दिलाएं कि कैसे पीएम मोदी ने पिछले नौ सालों से संसद का मजाक उड़ाकर लोकतंत्र के मंदिर का अपमान किया है।