नागपुर। (नामेस)।
एक लॉन के संचालन की पार्टनरशिप के विवाद में आरोपियों द्वारा जबरन कब्जा करने को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया.
दर्पण विला, नेल्सन चौक, छावनी निवासी नवमणि मुकेश तिरपुड़े (63) की शिकायत पर रणधीर खंडूजा, गुरुमित खंडूजा, रणधीर के मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड, प्रवीण हुमने और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
नवमणि ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके पति मुकेश तिरपुड़े ने अपने हेरिटेज लॉन के संचालन को लेकर हेरिटेज निवासी बबजोत खंडूजा और गुरुमित खंडूजा से वर्ष के लिए पार्टनरशिप करार किया था. वर्ष 2014 में आपसी विवाद होने से यह पार्टनरशिप टूट गई. इसके बाद गुरुमित ने अपने भाई रणधीर के साथ यह पार्टनरशिप कर ली. इस बारे में फरियादी नवमणि और मुकेश को कुछ नहीं पता था.
कोर्ट में हारे फिर भी जमाए रखा कब्जा
करार 30 मार्च 2015 को समाप्त होने के बाद भी रणधीर और गुरुमित ने लॉन से अपना कब्जा नहीं छोड़ा. ऐसे में मुकेश ने दीवानी न्यायालय में केस दायर कर दिया. केस का निर्णय मुकेश के पक्ष में लगा. ऐसे में आरोपियों ने इस फैसले को हाई कोर्ट में चैलेंज किया, लेकिन यहां भी अंतिम निर्णय मुकेश के पक्ष में ही आया. बावजूद इसके आरोपियों ने कब्जा नहीं छोड़ा. इसी स्थिति में मुकेश अपनी पत्नी नवमणि के साथ लॉन पर पहुंचे तो वहां आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें भगा दिया.
जबरन गेट पर लगा दिए ताले
उधर, गोपाल अपार्टमेंट, क्लार्क टाउन निवासी रणधीर खंडूजा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि लॉन में काम करने वाले प्रवीण हुमने ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि नवमणि और उनके बेटे दर्पण मुकेश तिरपुड़े ने आसपास के 4-5 लोगों को लाकर गेट के दोनों तरफ ताला लगा दिया है. इससे दोनों तरफ से आना-जाना बंद हो गया है. जब रणधीर लॉन पर पहुंचे तो उन्हें गेट पर बाहर और भीतर, दोनों तरफ ताले दिखाई दिए. इसका विरोध करने पर नवमणि और दर्पण ने अपने साथ मौजूद लोगों के साथ मिलकर गालीगलौच और मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.