एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवले साई नगर स्थित लाभ लक्ष्मी अपार्टमेंट में अवैध देशी दारू की पेटियां बेसमेंट पर उतरते वक्त दो भाइयों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आकाश बन्दू झाड़े उम्र 24,दादू उर्फ दीप्तांशु बंडू झाड़े उम्र 23 बताए गए।दोनों भइयोने देशी शराब की पेटियां अवैध रूप से बेचने के लिए स्कार्पियो क्र एम एच44 बी 4444 में डाल रहे थे।इसकी गुप्त सूचना एमआईडीसी पुलिस मिली।गुरुवार को रात करीब 1 बजे के दौरान पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची व करीब साढेपाच लाख रुपये की देशी शराब पकड़ी।दोनों भाई लाभलक्ष्मी अपार्टमेंट के बेसमेंट पर शराब की खेप उतार रहे थे।दो पेटियां काले रंग की वेस्पा मोफेड बाइक क्र एमएच 40 एझेड 2008 पर लादकर ले जा रहे थे।लेकिन पुलिस ने समय पर ही मौके पर पहुंची व एक आरोपी धरदबोचा वही एक आरोपी सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर से भागने में सफल हुआ।बताया गया कि बंडू नामक व्यक्ति अवैध व्यवसाय में जुड़े होने की जानकारी प्राप्त है।पुलिस ने मौके से देशी दारू संतरा प्रीमियम सुपर ब्रेंड की 66 पेटी जिसकी कीमत 1 लाख,64 हजार 736,देशी भींगरी संतरा नंबर 1 शराब की 12 पेटियां कीमत 29952 रुपए, देशी दारू संतरा गोवा ब्रांड 4 पेटी कीमत 9984,स्कार्पियो गाड़ी कीमत 3 लाख 10 हजार ,मोपेड व्हेस्पा टूव्हीलर 25 रुपए कुल 5 लाख 39 हजार 672 का मुद्देमाल एमआईडीसी पुलिस जब्त किया।आरोपी आकाश बंडू झाड़े व दादू उर्फ दीप्तांशु बंडू झाड़े झाड़े के खिलाफ धारा 195/21 ,65 ई महाराष्ट्र शराब बंदी कानून अंतर्गत मामला दर्ज किया।आरोपी अटक किया।पुलिस आयूक्त अमितेश कुमार,डीसीपी नुरुल हसन,एसीपी कार्यकर्ते,पीआई युवराज हांडे के मार्गदर्शन में पीएसआई रमेश हत्तीगोटे,शेख नौशाद ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu