सरकार ने अपने विदेश से लैपटॉप और टेबलेट के इम्पोर्ट के बैन वाले फैसले से पीछे हट गई है. अब लोग विदेश से लैपटॉप और टेबलेट बिना किसी इजाजत के ला सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद कंज्यूमर सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल ने दी है. उन्होंने बताया कि भारत लैपटॉप के इंपोर्ट पर बैन नहीं लगाएगा. बता दें, अगस्त 2023 में भारत सरकार ने लैपटॉप के इंपोर्ट पर बैन लगाने का ऐलान किया था.
हालांकि, हार्डवेयर इंडस्ट्री ने सरकार से लैपटॉप टैबलेट के इंपोर्ट पर बैन लगाने के फैसले को वापस लेने की मांग की थी. जिसके बाद सरकार अपने फैसले को वापस ले लिया है. अब सरकार सिर्फ उनकी खेप की निगरानी करेगी.
सरकार के अगस्त के आदेश के बाद आईटी हार्डवेयर से जुड़े इंडस्ट्री ने चिंता जाहिर की थी और सरकार से इस आदेश को वापस लेने की अपील की थी. जिसके बाद सरकार ने पहले तो इंपोर्ट बैन की डेडलाइन बढ़ाई थी और फिर इसे अब वापस ही ले लिया है. एक अनुमान के मुताबिक भारत हर साल लगभग 7-8 अरब डॉलर के वैल्यू के बराबर कम्प्यूटर हार्डवेयर से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक आईटम्स का आयात करता है.
सुनील बर्थवाल ने ट्रेड डेटा जारी करने के लिए किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. हम केवल लैपटॉप का आयात करने पर उनकी कड़ी निगरानी रखेंगे, ताकि इन आयातों पर नजर रख सकें.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu