भंडारा जिले के लेंडेझरी के फॉरेस्ट विभाग के वन क्षेत्र सहाय्यक लोहारे जो अपने कुछ दिन पहले ही लेंडेझरी मे जॉइन हुए और अपनी ड्यूटी पूरे ईमानदारी से कर रहे थे। लेकिन रविवार को दोपहर 3 बजे के दरम्यान उन्होंने गायमुख परिसर क्षेत्र जंगलमे पेड़ पर फंदेसे लटकी बॉडी, खुदखुशी की घटना सामने आई है। आंधलगाव पुलिस विभाग जांच मे जुट गई है। कुछ सूत्रों से पता चल रहा है कि उन्हें मानसिक तनाव दिया गया है। उसे ACB के मार्फत सूचना पत्र मिला था, या शायद कोई और वजह है। इसकी अभी तक पुष्टी नहीं हो पाई की खुदखुशी किस कारण वंश हुई। इसकी अभी पंचनामा कर बॉडी को उपजिल्हा रुग्णालयात तुमसर मे लाया गया वहा मेडिकल रिपोर्ट मे जहर खाने के बाद गले मे फंदा लगाने की रिपोर्टें सामने आई। बॉडी को पोस्ट मार्टम के बाद उसको उसके स्थानिक गाव ले जाया गया जांच पोलिस ठाणेदार मट्ठामी और नितिन तालवेकर , नवनाथ सिजने, मंगेश शेंडे, आनंद, 2 सैनिक कार्य पर कार्य कर रहे हैं।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu