नागपुर। (नामेस)।
कर्ज से त्रस्त युवकों द्वारा पांच लाख रुपए के लूट की फर्जी योजना बनाए जाने का मामला सामने आया है. वाड़ी पुलिस ने महाल निवासी समीर रंगारी, शतायु तथा जोसफ नामक साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तीनों भवन निर्माण सामग्री की आपूर्ति का काम करता है. समीर और उसके दोनों साथियों को कारोबार में हानि हुई है. इस वजह से वह कर्ज की चपेट में आ गए है. समीर ने कारोबार के पांच लाख रुपए एक व्यक्ति को देकर अपना कर्ज खत्म किया था. यह बात छुपाने के लिए उसने दोनों साथियों की मदद से लूट की फर्जी योजना बनाई.
समीर ने तय योजना के तहत मंगलवार दोपहर 12 बजे वाड़ी परिसर से दोनों मित्रों को फोन करके लूट की फर्जी सूचना दी. उसके मित्रों ने अपने मालिक को बताया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. वाड़ी की पीआई ललीता तोड़ासे, पीएसआई साजीद साथियों के साथ वहां पहुंच गए. समीर ने बताया कि वह कार में जाते वक्त लघुशंका करने के लिए ठहरा था. उसी वक्त दो बाईक पर सवार छह आरोपी कार में रखी 5 लाख की बैग लेकर फरार हो गए. समीर की बात पर पुलिस को संदेह हुआ. उसने थाने लाकर पूछताछ का तरीका बदला तो उसने सच्चाई बता दी.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu