लूट की दुकान का नया प्रोडक्ट है ‘लाल डायरी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के सीकर पहुंचे। भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत की और कहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से विकास में रोड़े अटकाने का ही काम चल रहा है। कांग्रेस की सरकार का मतलब है कि लूट की दुकान और झूठ का बाजार। इस लूट की दुकान का ताजा प्रोडक्ट है लाल डायरी। लाल डायरी इस चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है। जो चार साल सिर्फ सोएगा, वो काम का हिसाब कैसे देगा? इन लोगों ने सरकार का हर दिन आपसी खींचतान, वर्चस्व की लड़ाई में बर्बाद किया है।
कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने नाम बदलने का पैंतरा चला। कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाए तो तुरंत कंपनी वाले नया बोर्ड लगाकर अपना काम शुरू कर देते हैं। कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की जमात ऐसे फ्रॉड कंपनियों की नकल कर रही है। यूपीए से नाम बदलकर ‘इंडिया’ कर दिया। नाम इसलिए बदला ताकि ये कर्ज माफी के नाम पर किसानों से विश्वासघात छिपा सकें। आतंकवाद के आगे घुटने टेकने की बात छिपा सकें।
जैसे आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के लिए ‘क्विट इंडिया’ का नारा दिया था, वैसे ही समृद्ध भारत बनाने के लिए भ्रष्टाचार क्विट इंडिया, आतंकवाद क्विट इंडिया, परिवारवाद क्विट इंडिया जैसे नारे की जरूरत है।
राजस्‍थान दौरे के बाद पीएम मोदी गुरुवार दोपहर रीब 3.15 बजे राजकोट पहुंचे। इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश में पहले वाली सरकार होती तो दूध 300 रु, दाल 500 रु. किलो बिक रही होती। हमारी सरकार ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद काबू में रखा है। हम शिद्दत से महंगाई कंट्रोल करते आए हैं और करते रहेंगे। हमारी सरकार ने ये भी कोशिश की है कि मिडिल क्लास के ज्यादा से ज्यादा पैसे बचें। आज 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं है। इससे मध्यम वर्ग के हजारों रुपए बच रहे हैं।
इस साल इपीएफओ पर सवा आठ फीसदी इंटरेस्ट तय किया गया है। आज अमीर हो या गरीब, सबके पास फोन होता है। हर व्यक्ति 20 जीबी डेटा इस्तेमाल करता है। 2014 में एक जीबी डेटा के लिए 300 रुपए देने पड़ते थे। पुरानी सरकार होती तो आज मोबाइल का बिल 6000 रुपए देना पड़ता, जबकि आज 300-400 रुपए बिल आता है।
बुजुर्गों को भी सरकार बचत करवा रही है। हम लोगों को जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाएं दे रहे हैं। हमारी गरीब, मध्यम वर्ग के लिए संवेदनशील सरकार है। गुजरात के लिए भी हमारी सरकार संवेदनशीलता से काम कर रही है।
पीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार का फोकस मध्यम वर्ग और नव मध्यम वर्ग पर है। जब लोग विदेश से आते थे तो उनके मन में यह सवाल उठता था कि हमारे देश को विदेश जैसी सुविधाएं कब मिलेंगी। लेकिन 9 साल में हमने सभी समस्याओं से पार पाने की कोशिश की है। 2014 से पहले 4 शहरों में मेट्रो स्टेशन नेटवर्क था। आज 20 शहरों में मेट्रो स्टेशन नेटवर्क है।
इस दौरान पीएम मोदी ने राजकोट शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। 1,405 करोड़ की लागत से बना यह एयरपोर्ट जल्द ही खोल दिया जाएगा। 23,000 वर्ग मीटर में बने इस एयरपोर्ट पर हर घंटे 1,280 यात्रियों के संचालन की क्षमता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *