लिजपट्टो की सौगात दिलाने वाले पार्षदों को लड्डू में तोलने कि इच्छा- पटेल

दिग्रस।

दिग्रस शहर के विभिन्न इलाकों को लिजपट्टे मंजूरी की सौगात दिलाने वाले नगरसेवकों को लड्डू में तोलने और जनता की ओर से उनकी रैली निकालकर उनका आभार व्यक्त करने की मंशा नगरसेवक तथा शिक्षा सभापति फिरोज पटेल ने जताई है।
इस बाबत उन्होंने शुक्रवार को पालिका मुख्याधिकारी शेषराव टाले को ज्ञापन सौंप कर लिजपट्टो के संदर्भ में जानकारी मांगी है। इस ज्ञापन मे शहर के लिजपट्टो के लिए बार बार मुंबई (मंत्रालय) जा कर जिन चार नगरसेवकों ने अथक प्रयास किये है,उनका नाम जारी करने की मांग की गयी है। इस संदर्भ में फिरोज पटेल ने नागपुर मेट्रो समाचार को बताया की शहर के विभिन्न इलाकों में बरसो से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर रह रही जनता की बरसो की लिजपट्टो की समस्या को सुलझाने वाले उन चार नगरसेवकों को धन्यवाद देकर,ढोल नगाड़ो के साथ उनकी रैली निकालने और श्री घन्टीबाबा मंदिर के सामने उनको लड्डू में तोलने (लाडू तुला करने) की उनकी इच्छा है।

लिजपट्टो के मुद्दे पर कसा सियासी तंज-

बहरहाल लिजपट्टो को पूर्णता मंजूरी मील गयी है तो फिर शहर के अतिक्रमित जगह पर रह रहे लाभार्थियों के लिए इस से बड़ी खुशी की कोई बात नही है। इस आशय की प्रतिक्रिया देते हुए फिरोज पटेल ने एक तरह से उपरोक्त मुद्दे पर सियासी तंज कसा है। वैसे भी दिग्रस में आगामी नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर बीते कुछ दिनों से लिजपट्टो को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। ऐसे में पटेल द्वारा मुख्याधिकारी टाले को सौपे गए ज्ञापन में की गई मांग से एक बार फिर शहर में सियासी उबाल उठता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *