लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग

कन्हान।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हान चिकित्सा अधिकारी की लापरवाही से फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन के दौरान एक महिला की पेट की नस कट गई। इसकी वजह से उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। मामले में नागपुर जिला शिवसेना के जिला उपप्रमुख वर्धराज पिल्ले ने महाराष्ट्र मेडिकल कॉउसिल को एक पत्र लिखकर दोषी चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। पिल्ले द्वारा की गई शिकायत के अनुसार 25 सितंबर को शाम 4 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हान में कन्हान निवासी अनुराधा फजीत टोहने का फैमिली प्लानिंग का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान चिकित्सा अधिकारी नाईकवार के हाथों अनुराधा के पेट की नस कट जाने से अनुराधा की तबीयत बिगड़ गई। पश्चात चिकित्सा अधिकारी द्वारा अनुराधा का ब्लड प्रेशर बढ़ जाने की बात कह कर उसे नागपुर भर्ती कराने के लिए कहा। अनुराधा के शरीर से खून बहने के बावजूद उसे स्ट्रेचर पर ही दो से तीन घंटे रखा गया। केंद्र में 108 नंबर न की एंबुलेंस उपलब्ध रहने के बावजूद अनुराधा को साधी एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज नागपुर भेजा। नागपुर में चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई कि अनुराधा का फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन असफल रहा तथा उसका ऑपरेशन दोबारा नहीं किया जा सकता। पिल्ले ने इस प्रकरण में चिकित्सा अधिकारी को दोषी मानते हुए मामले की पूरी जांच कर चिकित्सा अधिकारी का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *