लाखोटीया भुतडा हायस्कूल में मनाया बाल दिवस – दादा-दादी, नाना-नानी का किया सम्मान

यहां के लाखोटीया भुतडा सी बी एस ई हायस्कूल में 14 नवंबर को सुबह 08-30 से 12-30 बजे देश के प्रथम पंतप्रधान पंडित जवाहरलाल नेहरू के जयंती के साथ साथ दादा-दादी एवं नाना-नानी आनंदोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल वर्ग के बच्चों ने देश के विविधता में एकता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगीता मेंभाग लिया। बच्चों ने अपने दादा-दादी एवं नाना-नानी के साथ विद्यालय में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में दादा -दादी तथा नाना नानी के गृप में भागवताचार्य निर्मलाताई बालापुरे द्वारा गणेश-सरस्वती वंदना तथा महादेवराव देवासे द्वारा राष्ट्रसंत तुकडोजी के जीवनी को गीत के माध्यम से प्रस्तुती की। इसी प्रकार छात्रभारती ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, संगीत एवं खेल-कूद आदि का आयोजन किया गया। जिसमें दादा-दादी नाना-नानी भी अपने बचपन की दिनों को याद करते हुए पुराने गानों पर अपने बच्चों के साथ जमकर झूमें। इस दरम्यान दादा-दादी नाना-नानी ने म्यूजिकल चेयर, निंबू-चम्मच ,का भी भरपूर आनंद लिया। यहां आयोजीत आनंद मेल मे विविध प्रकार के चटपटे खाद्यपदार्थों के स्टाल लगाये गये थे। जिसका नाना -नानी-दादा दादयों ने बढिया लुप्त उठाया। इस अवसर पर आयोजित विविध स्पर्धाओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्नान पर आये विजेताओं सी बी एस ई हायस्कूल के माध्यम से सत्कार भी किया गया। सी बी एस ई हायस्कूल के स्टाफ द्वारा आयोजित बाल दिवस तथा दादा- दादी, नाना -नानी के संग आनंदोत्सव के कार्यक्रम के लिये कोंढाली के ज्येष्ठ नागरिक तथा नाना एवं दादा प्रभु दयाल शर्मा के अध्यक्षता दुर्गाप्रसाद पांडे एवं प्राचार्या डॉ ज्योती राऊत के प्रमुखता में आनंदोत्सव समारोह प्रारंभ किया गया। इस समरोह में सम्मिलीत नाना -नानी, दादा दादीयों सी बी एस ई हायस्कूल के समारोह के अवसर पसंत प्राचार्या डॉ ज्योती राऊत ने प्रास्ताविक, निकीता गुप्ता ने संचालन तथा आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *