आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के पहले मतदाता सूची में अपना नाम है या नहीं यह जांचने की अपील जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं व मतदाताओं से की है. मुख्य चुनाव अधिकारी मुंबई कार्यालय से नागपुर जिले के 1 लाख 65 ऐसे मतदाताओं का रिकॉर्ड उपलब्ध करवाया है जिसमें उनके फोटो एक जैसे यानी सेम टू सेम नजर आते हैं.
वहीं ऐसे 66,281 मतदाताओं का रिकॉर्ड भी उपलब्ध करवाया जिसमें मतदाताओं के फोटो पहचानने योग्य नहीं हैं. ऐसे सभी मतदाताओं की जांच बीएलओ द्वारा करवाकर डुप्लीकेट पाए जाने पर मतदाताओं से नमूना क्रमांक 7 अर्ज भरवाने, जो अपने पते पर नहीं उनका पंचनामा तैयार कर नाम सूची से अलग करने का निर्देश दिया गया है. जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं उन्हें नमूना-6 भरकर शामिल करवाने की अपील भी की है. जिनके फोटो अस्पष्ट हैं उनके साफ व वर्तमान फोटो जमा करने का निर्देश भी बीएलओ को दिया गया है.
जिले में 1,27,410 ऐसे मतदाता हैं जिनकी उम्र 80 वर्ष से ऊपर है. ऐसे मतदाताओं की जानकारी भी एकत्र कर जिनका निधन हो चुका है उनका नाम सूची हटाने का कार्य भी शुरू किया गया है. जो अपने पते पर नहीं रहते उनके नाम भी हटाए जाएंगे ताकि चुनाव के लिए अचूक मतदाता सूची तैयार की जा सके.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu