देश भर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान को लेकर हो रहे विवाद के बीच महाराष्ट्र के नागपुर शहर के हिंदू बहुल इलाके रामनगर में स्थित इकलौती मस्जिद में साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश की गई है. दरअसल वर्षों से, तेलंगखेड़ी मस्जिद से लाउडस्पीकर पर अजान सुनी जाती रही है. अजान की ये आवाजें अमरावती रोड तक सुनी जा सकती थीं, लेकिन एक पखवाड़े से अधिक समय से इस मस्जिद से अजान की आवाजें लाउडस्पीकर पर नहीं सुनाई दे रही हैं.मस्जिद प्रबंधन का इस संबंध में कहना है कि उसने इन दिनों सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए स्वेच्छा से लाउडस्पीकर की वॉल्यूम कम करने का फैसला किया है. सचिव मोहम्मद सलीम कहते हैं, ”इन दिनों समय कठिन है और हम किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते. इसलिए धीमी आवाज में अजान करने का निर्णय लिया गया है. ”
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu