लक्ष्मीनगर में पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े लूट!

नागपुर। (नामेस)। बजाजनगर थाना अंतर्गत लक्ष्मीनगर परिसर में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की एक वारदात हुई। हथियारों से लैस 2 आरोपी फ्लैट का ताला तोड़कर घर में घुसे और युवती को पिस्तौल की नोक पर धमकाकर जेवरात और नगदी सहित 2,80,000 रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। दिन-दहाड़े रिहायशी और सुरक्षित माने जाने वाले इस इलाके में डकैती की वारदात होने से स्थानीय नागरिक दहशत में हैं। बजाज नगर और क्राइम ब्रांच की टीमें जांच में जुटी हैं। उज्जवल अपार्टमेंट, लक्ष्मीनगर निवासी जानवी सुधीर हिवरकर (23) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। जान्हवी अपार्टमेंट के पहले माले पर अपनी बहन और मां के साथ रहती है। मां और बहन को किसी काम से मेडिकल चौक जाना था। जान्हवी को सोना था इसलिए उसने मां और बहन को बाहर से ताला लगाकर जाने को कहा और अपने बेडरूम में आराम करने चली गई।

आरोपियों ने बाथरूम में किया बंदइसी फ्लोर पर एक और फ्लैट है और वह भी बंद पड़ा था। दोपहर 12:30 बजे के दौरान दो युवकों ने सामने के फ्लैट का ताला तोड़ा, परन्तु वहां आरोपियों के हाथ कुछ नहीं लगा । इसके बाद आरोपियों ने जान्हवी के घर का ताला तोड़ा। जब उसकी नींद खुली तो दो आरोपी सामने खड़े थे। एक के हाथ में पिस्तौल थी और दूसरे के हाथ में चाकू था। यह देख जान्हवी घबरा गई। वह कुछ  बोलती इसके पहले ही आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। घर में रखी सारी मूल्यवान वस्तुएं निकालकर देने को कहा। एक आरोपी ने अलमारी खोल कर सोने के तीन मंगलसूत्र, अंगूठी और 5,000 नगदी सहित करीब 2,80,000 का माल लूट लिया। आरोपियों ने जान्हवी का मोबाइल भी छीन लिया और उसे बाथरूम में बंद करके भाग निकले। जान्हवी की मदद करने वाला कोई नहीं था उसने बाथरूम में रखे कपड़े वेंटिलेटर की खिड़की से बाहर भी फेंके पर कोई मदद करने वाला नहीं था। आखिरकार पास की एक इमारत में एक व्यक्ति अपने घर की गैलरी में सिगरेट पीने आया तो उसे जान्हवी की हरकत कुछ अजीब लग रही थी। उसने पड़ोसियों को जानकारी दी और पुलिस को फोन लगाया। बजाजनगर पुलिस फ्लैट में पहुंची और बाथरूम का दरवाजा खोलकर जान्हवी को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी लोहित मतानी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया। पुलिस आसपास के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। जान्हवी द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार संदिग्ध आरोपी का स्केच तैयार किया गया । इस देश को हिस्ट्रीशीटर से मिलाया जा रहा है। केवल जान्हवी और उसका परिवार ही नहीं, आसपास नागरिक भी इस वारदात के बाद दहशत में हंै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *