हिंगणघाट।
शहर के अखिल भारतीय गोंधली समाज संघटना द्वारा रेल्वे स्टॉपेज पुर्ववत सुरु करने की मांग को लेकर धरने आंदोलन किया गया। हिंगणघाट शहर के अखिल भारतीय गोंधली समाज संघटन द्वारा शहर में रेल्वे स्टॉपेज पूर्ववत शुरू करने की मांग के लिए नितेश नवरखेले व श्याम इडपवार के नेतृत्व में उपविभागीय कार्यालय के सामने धरणे आंदोलन के माध्यम से मांग की गई। कोरोना संकट से शहर के बंद कीए रेल्वे स्टॉपेज पुर्ववत सुरु की जाय, उसीप्रकार बिजली कनेक्शन काटे गए नागरिकों को 20 प्रतिशत रकम लेकर विद्युत कनेक्शन बहाल किए जाने की मांग भी की गई है। उन्हे बाकी बची रक्कम दो हप्ते में देने की सुविधा की भी मांग की गई। कोरोना संकट को देखते अकाल ग्रस्त किसानों को विघुत कर में माफी देने की भी मांग की गई। इन विभिन्न मांगो का ज्ञापन उपविभाविय अधिकारियों को इस धरने आंदोलन के बीच दिया गया।