नई दिल्ली। (एजेंसी)।
कोरोना संक्रमण देश में कम जरूर हो गया है, लेकिन अभी यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। वायरस के दोबारा फैलने की आशंका कायम है। इसी को देखते हुए रेल मंत्रालय ने कोविड-19 गाइडलाइंस को अगले 6 महीने या फिर अगले आदेश तक बढ़ा दिया है।
रेल मंत्रालय ने आदेश में यह भी कहा है कि ट्रेन में सफर के दौरान और रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। पिछले साल लॉकडाउन में कई महीनों तक ट्रेन यात्रा ठप रहने के बाद दोबारा परिचालन शुरू हुआ तो कई तरह के नियम लागू किए गए। रेलवे ने इन्हें फिलहाल जारी रखने का फैसला किया है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu