मृतक गजानन नगर, पिपला फाटा निवासी 65 वर्षीय रामदास परसराम वनकर और उनका ढाई साल का पोता त्रिशांत राकेश वनकर है. घटना में बनकर की बहू भी जख्मी हो गई है. 24 घंटे में रेत परिवहन में लिप्त वाहनों से एक ही परिवार के 4 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार वनकर सीआरपीएफ से रिटायर हुए हैं. उनका बेटा राकेश सेना में जवान है, वह आसाम के गुवाहाटी में कार्यरत हैं, वनकर की आंखों का उपचार कामठी के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नागपाल के पास चल रहा है. वनकर मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बहू दामिनी और पोते त्रिशांत के साथ एक्टिवा से डॉ. नागपाल के क्लिनिक जा रहे थे. एक्टिवा को दामिनी चला रही थी. मोटर स्टैंड चौक से पुराने कामठी पुलिस थाने की दिशा में जाते हुए राय हॉस्पिटल के करीब विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर क्रमांक 40.ए.के./0268 के चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी. इससे दामिनी विपरीत दिशा में जबकि वनकर और पोता टिप्पर के पहियों के नीचे आ गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे का पता चलते ही लोगों ने ट्रक पर पथराव कर दिया. उसे आग लगाने का भी प्रयास किया. इसी बीच पुरानी कामठी थाने के पीआई राहुल सिरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने किसी तरह नागरिकों को काबू में कर दोनों शव हॉस्पिटल रवाना किए. मामूली जख्मी दामिनी का भी उपचार किया गया.
घटना की सूचना वनकर के सैनिक पुत्र राकेश को तत्काल दे दी गई. पुलिस ने टिप्पर चालक जितेंद्र भोंगाड़े (24) मोहाडी, भंडारा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. 24 घंटे के भीतर रेत परिवहन में लिप्त टिप्पर से यह दूसरा बड़ा हादसा है. सोमवार की सुबह भंडारा मार्ग पर टिप्पर ने राजू रहांगडाले (26) और उसकी मां गीता रहांगडाले (50) को कुचल डाला था. वनकर और उनके पोते को रौंदनेवाला वाला टिप्पर रेती खाली कर लौट रहा था.
नागपुर जिले के सभी रेती घाट लंबी अवधि से बंद हैं. फिर भी धड़ल्ले से रेत चोरी कर बेची जा रही है. इस तस्करी से हर माह करोड़ों की कमाई हो रही है लेकिन प्रशासन शांत बैठा है, जबकि जिले के कई खूंखार गुंडे इस तस्करी में लिप्त है. शहर से गुजरने वाले महामार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे रेत तस्करी की गवाही भी दे सकते हैं, वनकर और उनके पोते को कुचलने वाले टिप्पर में गोंदिया के घाट से निकाली गई रेती थी. पुलिस का कहना है कि गोंदिया के घाट में उत्खनन की अनुमति है. वह टिप्पर चालक द्वारा पेश की गई टीपी की जांच कर रही है.