नागपुर। (नामेस)। जोन 1 के पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी के निर्देश पर की गई कार्रवाई में अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे ट्रक को जब्त किया गया. इस प्रकार पुलिस ने ट्रक और रेत समेत 18,25,000 रुपये का माल जब्त किया. डीसीपी मतानी को सूचना मिली कि हिंगना के मंगरूल से एक ट्रक (एमएच40/एके-4558) में बिना परमिट के रेत का परिवहन किया जा रहा है. डीसीपी मतानी ने जोन 1 के स्क्वाड को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये. पुलिस टीम ने फिल्डिंग लगाकर ट्रक को रोका. ट्रक ड्राइवर से परमिट पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. तुरंत ही रेत और ट्रक, दोनों जब्त कर लिये गये. जांच में पता चला कि उक्त ट्रक नई बस्ती, खापा निवासी निखिलेश कमलाकरजी ठाकरे (35) है. पुलिस ने ठाकरे के अलावा ट्रक चालक नागलवाडी, सावनेर निवासी किशोर गुलाग करनाके (35) और क्लीनर रामप्रसाद सूर्यभानजी सलामे (23) के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की. उक्त कार्रवाई डीसीपी मतानी के मार्गदर्शन में रितेश मुलगुलवार, फहीम खान, प्रवीण फालके और धर्मेन्द्र यादव द्वारा पूरी की गई.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu