कीव/मॉस्को। (एजेंसी)। रूस और यूक्रेन के बीच जंग 36वें दिन भी जारी है। इस बीच ब्रिटेन का दावा है कि रूस यूक्रेन की मदद करने वाले देशों पर साइबर हमले की तैयारी में है। वहीं दूसरी तरफ व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका यूक्रेन को सुरक्षा की कोई गांरटी नहीं देगा, क्योंकि जो बाइडेन रूस के साथ सीधा सैन्य टकराव नहीं चाहते हैं। इसके पहले अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को यूक्रेन में रूसी सेना के खराब प्रदर्शन के बारे में उनके सलाहकार गलत सूचना दे रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इसके चलते पुतिन और वरिष्ठ रूसी सैन्य अधिकारियों के बीच तनाव बना हुआ है।
जो बाइडेन ने जेलेंस्की से की बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बात की है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन ने यूक्रेन की मदद के लिए 500 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने का वादा किया। व्हाइट हाउस कार्यालय के मुताबिक, बाइडेन ने रूस-यूक्रेन संकट की स्थिति में यूक्रेन के लिए अमेरिका की तरफ से समर्थन देने पर चर्चा की।
रूस से छीन भारत को दी गई चेस ओलिंपियाड की जिम्मेदारी
जुलाई में रूस में होने वाली 44वीं चेस ओलिंपियाड अब भारत में होगी। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण की वजह से इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने रूस से मेजबानी छीन कर भारत को इसकी मेजबानी सौंपी है। जिसकी अधिकारिक घोषणा शुक्रवार को नई दिल्ली में होगी। इस अवसर पर इंटरनेशनल चेस फेडरेशन के अधिकारी और विश्वनाथ आनंद मौजूद रहेंगे।