रिसर्च में दावा- देश में कोरोना से 37 लाख मौतें

नई दिल्ली। (एजेंसी)। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से 32 से 37 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. भारत सरकार कोविड19 से होने वाली मौतों के आंकड़े छिपा रही है. एक रिसर्च में यह दावा किया गया है. इस दावे को भारत सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है. भारत सरकार का कहना है कि रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आयीं हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में एक रिसर्च के हवाले से ऐसी खबरें प्रकाशित हो रही हैं. इसमें कहा जा रहा है कि कोविड19 से भारत में बड़े पैमाने पर लोगों की मौतें हुईं हैं. सरकार मौत के आंकड़ों को छिपा रही है और इसे कम करके दिखा रही है, जो असली संख्या से बहुत कम है. सरकार ने इस पर कहा है कि जो भी रिपोर्ट्स अब तक प्रकाशित हुई हैं वे गलत तथ्यों के आधार पर प्रकाशित की गई हैं.

सरकार ने कोई आंकड़ा नहीं छुपाया
सरकार ने कोरोना से जुड़े किसी आंकड़े को नहीं छुपाया है. जिस रिसर्च पेपर के हवाले से मीडिया में रिपोर्ट्स आई है, उसमें लिखा गया है कि भारत में नवंबर 2021 तक 32 से 37 लाख लोगों की मौत हुई है. लेकिन, भारत सरकार ने जो आधिकारिक आंकड़े जारी किये हैं, उसमें नवंबर 2021 तक सिर्फ 4.6 लाख लोगों की मौत की बात कही गई है.

कोरोना के आंकड़े एकत्र करने की भारत में मजबूत प्रणाली
भारत सरकार ने कहा है कि कोविड19 से जुड़े तमाम आंकड़े जुटाने के लिए उसने मजबूत प्रणाली बनाई है. इसमें ग्राम पंचायत से जिला और राज्य स्तर के आंकड़े अपलोड किए जाते हैं. कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े पारदर्शी तरीके से अपलोड किए जाते हैं. राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराये गये मौत के आंकड़ों को केंद्र कंपाइल करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *