नागपुर।(नामेस)। कलमेश्वर तहसील के खापरी के समीप ग्राम निमची में स्थित रिलायंस के गोदाम में गुरुवार तड़के अचानक आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया. दमकल के कई वाहनों ने मौके पर पहुंच इस आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.नागपुर शहर से भी दमकल के 2 वाहन घटनास्थल पर पहुंचे जबकि कमलेश्वर व अन्य जगहों से भी फायर टेंडर मंगवाए गए. बताया जाता है कि रिलायंस कंपनी गैस गोदाम में रिलायंस स्टोर से बेचे जाने वाला सामान भारी मात्रा में रखा हुआ था जो कि जलकर खाक हो गया. अमरावती महामार्ग पर गोंडखैरी टोलनाके के पहले नीमजी गाव में रिलायन्स रिटेल का बड़ा गोदाम है. इस गोदाम में रिलायंस कंपनी के अलग-अलग स्टोर के विविध सामान रखे जाते है. गुरुवार की सुबह अचानक गोदाम से धुआं निकलता दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत ही इस बात की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तबतक आग गोदाम के बड़े हिस्से में फ़ैल चुकी थी.
कई घंटों के बाद आग पर काबू
आग पर नियंत्रण के लिए नागपुर और कलमेश्वर से दमकल की कई गाड़ियां भेजी गई जिन्होंने कई घंटों की मशक्कत के बाद इस आग पर नियंत्रण पाया. गोदाम में अनाज, कपडे, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं आदि रखी थी. आग कैसे लगी ये तो स्पष्ट नहीं पाया है. मामले की जांच की जा रही है.