कामठी।
सेना से स्वैच्छिक रिटायर्ड होने के बाद भी चंद्रशेखर अरगुलेवार ने भारत माता देश प्रेम के जज्बे को जिंदा रखने के लिए एक अनोखा रास्ता ढूंढ निकाला। कामठी स्थित मच्छीपुल के रहने वाले पूर्व सैनिक चंद्रशेखर अरगुलेवार इन दिनों तेजस बहुद्देश्यीय संस्था द्वारा संचालित तेजस प्रशिक्षण के माध्यम से शहर और ग्रामीण युवाओं को सेना में जाने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने तेजस संस्थापक अध्यक्ष व प्रशिक्षक के रूप में युवाओं को फौज व पुलिस के लिए तैयार करने का बीड़ा उठाया और तेजस प्रशिक्षण के नाम से ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया। जहां वे युवाओं को सेना व पुलिस में जाने के लिए प्रशिक्षण देते हैं। तेजस प्रशिक्षण के माध्यम से क्षेत्र के युवा बीएसएफ, सीआईएसएफ, पुलिस, सीआरपीएफ, जल, थल सेना और एयर फोर्स एग्जाम के लिए फिजिकल और रिटन एग्जाम की ट्रेनिंग निःशुल्क ले रहे हैं। बता दें कि उनकी इन प्रतिभाओं को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश (यूपी) के संभाल जिला स्थित चंदौसी तहसील रहवासी भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया प्रमुख उमेशचंद्र दिवाकर ने पत्रव्यवहार व दूरभाष के माध्यम से चंद्रशेखर अरगुलेवार से संपर्क कर चंदौसी में युवाओं को फ़ौज व पुलिस की ट्रेनिंग देने अपिल की है। जिस पर चंद्रशेखर अरगुलेवार ने उमेशचंद्र दिवाकर आग्रह स्वीकारते हुए ट्रेनर्स अरुण भूते, सोहेल शेख, भारती कानोजे, समीक्षा कोचे चंदौसी में 2 से 7 अक्टूबर तक संबल जिला के चंदौसी में 600 युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए रवाना हो रहे है।