रा . स्व . संघ कि अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा बंगळुरू में संपन्न

राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधी सभा दि . १ ९ व २० मार्च २०२१ को बंगळुरू में संपन्न हुई। संघ की यह सभा हर वर्ष होती है जिसमे सामान्यतः वर्षभर के कार्य का सिहावलोकन तथा आगामी वर्ष के लिए कार्ययोजना की जाती है इस बारे में अधिक जानकारी बुधवार को आयोजित पत्र परिषद में दी गई।

गत वर्ष कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण प्रतिनिधी सभा स्थगित कर दी  गई थी । एप्रिल २०१ ९ से मार्च २०२० इस कालखंड में ३८.९ १३ स्थानोंपर ६२,४७७ शाखा , २०,३०१ साप्ताहिक मीलन और ८,७३४ संघ मंडली , ऐसा संघ कार्य का विस्तार रहा । एप्रिल २०२० से मार्च २०२१ इस कालखंड में ३४,५६ ९ स्थानोंपर ५५,६५२ शाखा , १८.५५३ साप्ताहिक मीलन और ७.६५५ संघ मंडली ऐसी संख्यात्मक कार्यस्थिती रही । पिछले वर्ष विश्व में सभी जगह कार्य स्थगित हो गए थे । इसी के कारण संघ कि शाखाओं कि संख्या में कुछ प्रमाण में कमी दिखाई दे रही है । संघ के कार्यकर्ता पूर्ण क्षमता से सेवा कार्य में जुट गए थे ।  ऐसी जानकारी राष्ट्रिय स्वयम सेवक संघ विदर्भ के प्रान्त कार्यवाह दीपक तामशेट्टीवार  इन्होने दी।

इस दौरान उन्होंने बताया की विदर्भ में , ७ लाख ०८ हजार ३१७ परिवारों तक कुल ६४५ स्थानों पर ५३१ ९ स्वयंसेवको द्वारा सेवा कार्य किया गया था । उस सेवा में २ लाख १३ हजार २१ ९ खाद्य किट वितरित किए गए । ३ लाख ०५ हजार ४१८ लोगों को भोजन वितरित किया गया और १ लाख ०३ हजार २३ ९ मास्क वितरित किए गए ।

साथ ही , इस दौरान उन्होंने बताया की २ ९ ८२ लोगों ने रक्तदान किया । इस अवधि के दौरान , विभिन्न प्रांतों के १ लाख ८७ हजार ४१८ लोगों को भोजन और आवास प्रदान किया गया । कार्यकर्ताओं ने 6803 स्थानों का दौरा किया और लोगों को बीमारी के बारे में जानकारी दी और जागरण किया । १ ९ हजार ३३० लोगों को आयुर्वेदिक जड़ी बूटी वितरित की गई । इस दौरान १३ हजार ८१७ कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस और डॉक्टरों की मदद की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *