नागपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर देश भर में युवक कांग्रेस ने नागपुर और पूरे महाराष्ट्र में ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ मनाया। जरीपटका क्षेत्र के जिंजर मॉल में महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कुणाल राऊत के नेतृत्व में और इस आंदोलन में प्रदेश महासचिव अजीत सिंह और सचिव आसिफ शेख के साथ युवाओं ने बेरोजगार रैली में पकौड़े तलकर अनोखा आंदोलन किया। देश के युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा कर सत्ता में आए प्रधानमंत्री मोदी ने 7 साल में यह वादा पूरा नहीं किया। रोजगार पैदा करना तो दूर था बहुत से लोगों की नौकरियां चली गईं। कुणाल राऊत ने कहा कि युवाओं के सपनों को चकनाचूर करने और उनके भविष्य को काला करने वाली मोदी सरकार के विरोध में आज इस आंदोलन का आयोजन किया गया है।रोजगार देने के मामले में मोदी सरकार पूरी तरह से विफल रही है और केंद्र की भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों ने बेरोजगारी बढ़ाने में योगदान दिया है। उनकी गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है। ऐसा लगता है कि मोदी और भाजपा पढ़े-लिखे युवाओं को पकौड़े तलाना, चाय की दुकान लगाना और जूते पॉलिश कराना चाहते हैं।
बेरोजगारी के खिलाफ इस आंदोलन में मुख्य रूप से रत्नाकर जयपुरकर, ठाकुर जग्यासी, सुरेश जग्यासी, सुरेश पाटील, मुलचंद मेहर, दिनेश यादव, नेहा निकोसे, सतीश पाली, हिरा गेडाम, विजया हजारे, गौतम अंबादे, चेतन मेश्राम, ज्योती खोबरागडे, निलेश खोबरागडे, सचिन वासनिक, चेतन तरारे, पंकज सावरकर, निशाद इंदुरकर, कुणाल निमगडे, राकेश इखार, श्रीकांत नायर, आकाश इंदुरकर, बाबू खान, राकेश निकोसे, सन्तोष खडसे, राम यादव, शेख शहनवाज, विपुल महले, निखिल सहारे, शशी उईके, रोहित यादव, गोविन्द गौरे, शिलज पांडे, रौनक साथ ही बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।