9 सितंबर को न्यू महाराष्ट्र सदन में केंद्रीय कार्यकारणी कि पहली बैठक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. खुशाल बोपचे इनके अध्यक्षता में संपन्न हुयी l पहली केंद्रीय बैठक में 15 राज्य के प्रतिनिधी ने भाग लिया ओबीसी और बहुजन समाज के वर्सो के प्रमुख प्रश्न और प्रमुखता से सारे देश में जात निहाय जनगणना होणे पर सारे राज्य के प्रतिनिधीयों ने जोर दिया और इन मांगो को भारत सरकार मान्य नहीं करती तो देशव्यापी जण आंदोलन करने के संदर्भ मे सबकी सहमती प्राप्त हुई। इसके लावा क्लिमिलीअर को असंवेद्धानिक सर्त निरस्त निरस्त करने के संदर्भ मे भी जोर दिया गया!भारत कृषी प्रधान देश हैं, भारत के 80 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषी और कृषिसमंधित कार्योपर ही निर्भर हैं। मगर भारत के किसान को उनके उत्पादन का पर्याप्त मुआवजा कोई भी सरकार ने नहीं देने के कारण वह हमेशा दुर्लक्षित तथा आर्थिक कमजोरीमे वह अपना जीवन व्यापन कर रहा हैं। इसलिये भारतीय किसान को राष्ट्रीय उत्पादक समजा जाए, और वास्ते किसान तथा खेती मे काम करनेवाले खेतीहर मजदूर को उम्र के 55 साल के बाद शासकीय पेन्शन योजना केंद्र सरकार लागू करे!इस बात पर भी गंभीर चर्चा कार्य समिती मे कि गई। केंद्रीय कार्यकारिणीके समापन के बाद एक प्रतिनिधी मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ खुशालजी बोपचे इनके नेतृत्व में भारत के पूर्व कृषी मंत्री तथा राष्ट्रवादी काँग्रेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरदचंद्र पवार साहब इनके निवास स्थान पर अपनी मांगो को लेकर अपनी मांगो को अवगत कराया.इस पर पवार साहब ने भी सहमती जताते हुए ओबीसी, एस सी एसटी सभी एकजूट होकर संघटित होकर संघर्ष करे तो आरक्षण मिल सकता हैं यह मार्गदर्शन दिये. इस बैठक मे सभा आयोजन गणेश पारधी राष्ट्रीय युवक महासचिव राष्ट्रीय ओबीसी बहुजन और सभा का संचालन विजय पटले राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय ओबीसी बहुजन महासंघ इनोने किया सभा मे प्रमुख उपस्थिती में भूमेश्वर कटरे राष्ट्रीय कार्यालयीन सचिव, मा. अजय जी चौधरी ( उत्तर प्रदेश ),अरविंद खटाना (हरियाणा ), खेमचंद कोली ( दिल्ली ) ,राजकुमार जी बैसुया (दिल्ली ), हिरालाल प्रजापती उत्तर प्रदेश, संतोष त्रिपाठी ( उत्तर प्रदेश ), एन पी शिंघ जी हरियाणा, कृष्णा नामा ( राजस्थान ),मा. विशाल जी जोगदंड ( उत्तर प्रदेश ), डॉ. एस एन गौतम ( दिल्ली ), रामनिवाल ( छ्तीसगड ),अनिल कुमार वर्मा (दिल्ली ), उज्वल चौधरी ( बिहार ), उज्वल कोली गुजरात, आकाश सर्वा पंजाब, सुरेंद्र सिंग जी दिल्ली, तिलक जी चौधरी मध्यप्रदेश, विजय राव बिहार आदी पदाधिकारी उपस्थित थे l
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu