नई दिल्ली. हाल ही में बीजेपी के निष्कासित किए गए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. हरक सिंह रावत ने हरीश रावत की मौजदूगी में कांग्रेस का दामन थामा. हरक सिंह रावत ने 2016 में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से बगावत की थी. उनके साथ उस समय 9 विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था. हाल ही में बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद उनके फिर कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. बीजेपी से निकाले जाने के बाद रावत ने रोते हुए आरोप लगाया था कि पार्टी ने उनसे बात किए बिना निकाल दिया. जिसके बाद हरक सिंह रावत के वापस पुरानी पार्टी कांग्रेस में लौटने की अटकलें लग रही थी, इसी बीच उन्होंने ये घोषणा भी की थी कि अगले महीने हो रहे चुनाव में कांग्रेस की ही जीत होगी. वहीं इन कयासों के बीच हरीश रावत ने कहा था कि अगर हरक सिंह रावत अपनी कांग्रेस छोड़ने की गलती मान लेते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करने के लिए तैयार है. जिसके बाद शुक्रवार को हरक ने पार्टी ज्वाइन कर ली है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu