रायपुर में विभिन्न समस्या को दूर करने सौंपा ज्ञापन

हिंगना।

रायपुर ग्रामपंचायत परिसर कि स्ट्रीट लाईट बंद होने के कारण अप्रिय घटना होने की संभावना बढ़ गई हैं। हिंगणा-नागपुर प्रमुख महामार्ग को जोडने वाली छोटी गलियों की सडको में पड़े गढों के कारण बडी दुर्घटना होने कि संभावना है। इसे जल्द दुरूस्त कर सडक बनाये जाने की मांग की गई। हिंगणा-नागपुर प्रमुख मार्गपर फैली गिट्टी गाडीयो से उडने के कारण रास्ते के किनारे वाले दुकानदार, ग्राहक व नागरिक कई बार जख्मी हुए हैं। पुरातन माता मंदिर (गुप्ताजी हॉटेल के सामने लल्लू साई चौक) में हॅन्ड पम्प परिसर में कचरे का अंबार लगा है। हॅन्ड पम्प की उंचाई बढ़ाकर और गट्टू लगाकर पंम्प के आसपास का परिसर स्वच्छ और उपयोगी बनाया जाए और मंदिर में अनेवाले भक्तों को साफ पानी की पुर्ति करने की मांग की गई। गॉंव में विशेष-रायपूर बाजार परिसर के आवारा और जख्मी कुत्तों कें कारण दुर्घटना कि संभावना है। आंनद किराणा के पास के कुए को साफ कर कुए का पानी पिने योग्य बनाया जाय, रायपुर गाँव कों वानाडोंगरी नगरपरिषद में शामिल किया जाय, प्रसिद्ध फुलमाता देवस्थान के सामने कई सालो से निरउपयोगी जगह के कारण परिसर के छोटे बच्चों को साप बीच्छु एवं जहरीले कीड़ो के कारण बडी हानी हो सकती है। ईस जगह के परिसर को स्वच्छ किया जाए, ईन मांगो को लोकर रायपूर ग्रामपंचायत के सरपंच और ग्राम सचीव को ज्ञापन सौपा गया है। इस दौरान अनिल चानपूरकर कोषाध्यक्ष, लल्लू साई सेवाश्रम और अध्यक्ष व्यापारी संघटन रायपूर,हिंगना, किशोर बिडवाईक, उपाध्यक्ष, व्यापारी संघटन, विनोद भांगे, गजेंद्र दरक, इस्राईल महाजन, नरेश ठाकरे, पंकजसिह गौर राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना अध्यक्ष हिंगना, विशाल बांदरे उपाध्यक्ष, विदर्भ महाराष्ट्र प्रांतिक तेली महासभा, तृषाल दुरबुडे सामाजिक कार्यकर्ता, विक्की कैकाडे महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा हिंगना मंडल, शिवम खंगार महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा, भावेश कैकाडे उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा हिंगना मंडल, रूनाल कैकाडे, मुन्ना कथलकर, चेतन बगडे आदि मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *