हिंगणघाट।
शहर में हर जगह गंदगी का साम्राज्य फैला है। शहर के वार्ड वार्ड में घास फूस के साथ नालिया कचरे से भरी पड़ी है। शहर के प्रमुख वार्ड राममंदिर वार्ड भी गंदगी से भरा पड़ा है। वार्ड में कई कई दिनों तक सफाई नहीं होती।नालिया भी कचरा से भरी होने से नालियों का पानी जमा रहता है। इससे बुदबू के साथ मच्छर कि भरमार हो गई है। इस से वार्ड के लोग जानलेवा बीमारी डेंगू से ग्रस्त हो रहे है। शहर में हाल ही ने सफाई कर्मी की हड़ताल हुई थी। तब जगह जगह कचरे के ढेर लगे थे। हड़ताल खत्म हो गई।लेकीन शहर के कचरे के ढेर जैसे के तैसे पड़े रहे। ना ही प्रशासन ना ही पार्षद और ना ही जन प्रतिनिधी यो ने इसकी सुध ली है। शहर लगातार बारिश से जगह जगह ग ड्डो में पानी भरा होने से भी मच्छरों की भरमार हो गई है। इस और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने मनसे द्वारा पालिका मख्याधिकारी को दिये ज्ञापन में वार्ड की गंदगी और नालिया साफ करके वार्ड के नागरिकों को राहत दिलाने की मांग, मनसे द्वारा दिये ज्ञापन में की गई है।